PAK vs OMA Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, एशिया कप का आगाज करेगी पाकिस्तान और ओमान की टीम

आज का टॉस कौन जीता (साभार-ACC)
PAK vs OMA Match Toss Update: एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में आज पाकिस्तान का सामना ओमान से होगा। यह ग्रुप ए का दूसरा मैच होगा। पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था यह एशिया कप में पाकिस्तान और ओमान का पहला मैच भी है। ओमान, पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई हुआ है। दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होगी। यह मुकाबला दुबई में होना है, जहां पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली थी। ऐसे में अबरार अहमद से सावधान रहने की जरुरत है। एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम ट्राईसीरीज जीत कर यहां पहुंची है। सलमान अली आगा की कप्तानी मे टीम के हौसले बुलंद हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम एक बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
पाकिस्तान बनाम ओमान टॉस का समय (PAK vs OMA Toss Time)
पाकिस्तान बनाम ओमान के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा।
पाकिस्तान बनाम ओमान टॉस की जगह (PAK vs OMA Toss Venue)
पाकिस्तान बनाम ओमान के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम ओमान आज का टॉस किसने जीता (PAK vs OMA Toss Win Today)
पाकिस्तान बनाम ओमान के बीच आज का मैच के टॉस कौन जीता
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, सैमअय्यूब, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, सलमान मिर्ज़ा, सुफ़ियान मुक़ीम।
ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, आशीष ओडे़दारा, हम्माद मिर्ज़ा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुुफ़यान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनवाले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, ज़िक्रिया इस्लाम, सुुफ़यान यूसुफ, नदीम ख़ान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited