क्रिकेट

Asif Ali Retirement: एशिया कप से पहले 33 साल की उम्र में पाकिस्तान के इस पावर हिटर ने लिया संन्यास

Asif Ali Retirement: पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ अली ने एशिया कप से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया। वह केवल 33 साल के थे। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी ने उन्हें विशेष पहचान दी थी।
Asif Ali Retirement

आसिफ अली का संन्यास (साभार-ICC)

Asif Ali Retirement: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में ट्राई सीरीज खेल रही है, लेकिन इस बीच एक 33 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। पावर हिटर के तौर पर पहचान बनाने वाले आसिफ ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना हमारे लिए सम्मान की बात थी। देश की सेवा करना और मैदान पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट और बाकी टी20 लीग खेलना जारी रखेंगे।

33 साल की उम्र में संन्यास

पाकिस्तान के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का रिटायरमेंट इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि वह केवल 33 साल के थे। उन्होंने अप्रैल 2018 में वेस्टइडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पाकिस्तान के लिए आखिरी बार वह एशियन गेम्स में उतरे थे। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 382 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 577 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेली थी यादगार पारी

पावर हिटर के तौर पर अलग पहचान रखने वाले आसिफ अली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में छोटी लेकिन प्रभावी पारी खेली थी, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 24 रन की दरकार थी। लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया, लेकिन आसिफ अली ने एक ओवर में पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। उन्होंने केवल 7 गेंद में 25 रन खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने करीम जन्नत के एक ओवर में 4 छक्के लगाए और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited