क्रिकेट

एशिया कप से पहले यूएई में खत्म हुआ पाकिस्तान टीम के 16 साल का श्राप

पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। यूएई की धरती पर पाकिस्तान की टीम आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 रन का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई थी, लेकिन यूएई के खिलाफ मैच में उसने यह कारनामा कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 16 साल का एक श्राप खत्म हो गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उन आलोचकों को एक कड़ा संदेश दिया है, जो एशिया कप में भारत के बाद अफगानिस्तान को दूसरा दावेदार बता रहे थे। पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ मैच में 200 रन का आंकड़ा छुआ। पाकिस्तान टीम का सेकेंड होम ग्राउंड यूएई ही है। यहां पाकिस्तान की टीम 2009 से खेल रही है, लेकिन आज तक टी20 क्रिकेट में 200 रन का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी।

हसन नवाज और सैम अयूब (साभार-ICC AND ANI)

यूएई के खिलाफ खत्म हुआ इंतजार

ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने इसकी नींव रखी, जिसे मंजिल तक पहुंचाया हसन नवाज ने जिन्होंने आखिर के कुच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नवाज ने 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली। इससे पहले अयूब 38 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए। दोनों की पारी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन का स्कोर खड़ा किया और 16 साल के इंतजार को खत्म किया।

जीत के रथ पर सवार पाकिस्तान

End Of Feed