क्रिकेट

ENG vs SA 2nd ODI Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम नहीं कर पाई रिकॉर्ड रन चेज, करीबी अंतर से गंवाया मैच और सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के गुरुवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में 5 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अहम महज औपचारिकता रह गई है।

FollowGoogleNewsIcon

लंदन: दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुवार को खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने मैथ्यू बीट्जके की 77 गेंद में 85 और डेवाल्ड ब्रेविस की 18 गेंद में 42 रन की आतिशी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड के सामने मैच में जीत और सीरीज बचाने के लिए 331 रन का लक्ष्य रखा था जो कि पहले वनडे में इंग्लैंड के बनाए 131 रन से 200 रन ज्यादा था। मेजबान टीम ने पहले वनडे के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरते हुए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जीत की दहलीज पार करने से 5 रन के मामूली अंतर से चूक गई। अगर इंग्लिश टीम ऐसा कर लेती तो वो लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का नया भारतीय टीम द्वारा साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 326 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देती लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज भी गंवा दी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट AP)

अच्छी रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। द. अफ्रीकी टीम को एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 73 रन बगैर किसी नुकसान के जोड़ दिए। दोनों ने इंग्लिश तेज गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश की और कुछ हद तक इस प्रयास में सफल भी रहे। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने ये साझेदारी तोड़ दी। आर्चर ने रिकल्टन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रिकल्टन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान टेम्बा बावुमा भी जल्दी ही राशिद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 4 रन बनाए।

मार्करम और ब्रीट्जके ने 100 के करीब पहुंचाया

78 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी को एडेन मार्करम और युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने आगे बढ़ाया। लेकिन मार्करम अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 93 के स्कोर पर राशिद की गेंद पर फॉलो थ्रू में शानदार ढंग से उनके हाथों कैच देकर पवेलियन लौट गए। मार्करम ने 49 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिया। दोनों ने पिच पर टिककर टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। इसी दौरान ब्रीट्जके ने अपना अर्धशतक 57 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से और स्टब्स ने 55 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से अपने अर्धशतक पूरे किए।

End Of Feed