AUS vs SA 3rd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में द. अफ्रीका 276 रन से रौंदकर बचाई लाज, प्रोटियाज ने 2-1 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच हाईलाइट्स (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को मैके में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 276 रन से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। भले ही सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही, लेकिन अंतिम मुकाबले में शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम लाज बचाने में कामयाब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों के खेल में महज दो विकेट खोकर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद 432 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीकी टीम 24.5 ओवर में टीम 155 रन पर ढेर हो गई।
हेड और मार्श ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को आतिशी शुरुआत
टीम की ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34.1 ओवरों में 250 रन जुटाए। पहले दो मुकाबलों में नाकाम रहे हेड 103 गेंदों में पांच छक्कों और 17 चौकों की मदद से 142 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान मिचेल मार्श भी 106 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। मार्श ने इस पारी में पांच छक्के और छह चौके जड़े।
ग्रीन ने भी जड़ा सैकड़ा, कैरी खेली आतिशी अर्धशतकीय पारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 36.3 ओवर में दो विकेट खोकर 267 रन बना लिए थे। हेड और मार्श के आउट होने के बाद कैमरून ग्रीन ने एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 431 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। कैमरून ग्रीन 55 गेंदों में 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 118 रन की नाबाद पारी खेली वही एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पूरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज असहाय नजर आए। केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के खाते में एक-एक विकेट गया। अन्य गेंदबाजों की झोली खाली रही।
50 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए 4 विकेट
जीत के लिए 432 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 11 के स्कोर पर एडेन मार्करम का विकेट गंवा दिया था। मार्करम महज 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 8.1 ओवरों के खेल तक महज 50 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। रियान रिकल्टन (11), कप्तान टेम्बा बावुमा(19) और ट्रिस्टन स्टब्स(1) पवेलियन लौट गए थे।
ब्रेविस ने दिखाया दम, कोनोली ने मारा पंजा
ऐसे में टोनी डी जॉर्जी ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन जॉर्जी (33) का विकेट गिरते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई। ब्रेविस ने 28 गेंदों में पांच छक्कों और 2 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका। 124 के स्कोर पर ब्रेविस भी कूपर कोनोली की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 24.5 गेंद में 155 रन बनाकर ढेर हो गई। 276 रन के अंतर से हार दक्षिण अफ्रीकी टीम की वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कूपर कोनोली ने सर्वाधिक 5 शिकार किए, जबकि जेवियर बार्टले और सीन एबॉट के खाते में दो-दो विकेट गए। एक विकेट एडम जंपा की झोली में गया।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited