क्रिकेट

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर खेल मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान, जारी की नई नीति

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सिंतबर को खेले जाने वाले मुकाबले और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर भारत के खेल मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।
India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान(फोटो क्रेडिट AP)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सिंतबर को खेले जाने वाले मुकाबले और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर भारत के खेल मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। खेल मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगा भारत और ना ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति देंगे। वहीं खेल मंत्रालय के सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा। क्योंकि यह बहुपक्षीय टूर्नामेंट है।'

पाकिस्तान की हॉकी टीम ने बिहार के राजगीर में आयोजित होने जा रहे एशिया कप में भाग लेने के लिए भाग लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में भारत सरकार ने अपना रुख पाकिस्तान में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओंं और द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर साफ कर दिया है। मंत्रालय ने भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संबंध में नयी नीति का अनावरण किया जिसे पाकिस्तान पर विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। मंत्रालय की इस नीति में कहा गया है, 'पाकिस्तान से जुड़े खेल टूर्नामेंट के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार करने की उसकी समग्र नीति को दर्शाता है।

बहुपक्षीय इवेंट्स में पाकिस्तान से मुकाबले और भागीदारी पर रोक नहीं

खेल मंत्रालय के मुताबिक, किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट में पाकिस्तान के साथ खेलने की भारत की एप्रोच ओवरऑल पालिसी के आधार पर निर्धारित की जाएगी। किसी भी द्विपक्षीय खेल स्पर्धा के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान में शिरकत नहीं करेगी। कोई भी मल्टीलैटरल इवेंट जिसका आयोजन भारत या विदेश कहीं भी हो उसमें भाग लेने का निर्णय अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं के नियमों और अपने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाता है। यह भी महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए भारत एक विश्वसनीय मेजबान के रूप में उभर रहा है। इस लिहाज से भारतीय टीम और खिलाड़ी उन स्पर्धाओं में भाग लेंगे या जहां पाकिस्तान की टीम या खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। उसी तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी और टीम भी बहुपक्षीय स्पर्धाओं में भारत की मेजबानी में भाग ले सकेंगे जिनकी मेजबानी भारत करेगा। हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।'

आसान की जाएगी वीजा प्रक्रिया

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी करने और प्रीफर्ड डेस्टीनेशन बनाने के लिए खिलाड़ियों, टीम के अधिकारियों, तकनीकी कार्मिकों, अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं के आलाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।नई नीति के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स गर्वनिंग बॉडीज के आलाधिकारियों को मल्टिपल एंट्री वीजा प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा जो उनकी कार्यकाल की अवधि तक या अधिकतम पांच साल के लिए वैध होगा। ऐसे करने से अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक भारत में आवागमन आसान होगा। भारत दौरे पर अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स गर्वनिंग बॉडीज के अध्यक्ष को प्रोटोकॉल और स्थापित मानको के अनुरूप सुविधाएं दी जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited