क्रिकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए यूएई ने किया टीम का ऐलान, मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह की हुई टीम में एंट्री

यूएई ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किसके हाथ आई टीम की कमान और किन खिलाड़ियों को मिला 17 सदस्यीय दल में मौका?

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए गुरुवार को घोषित 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और स्पिनर सिमरनजीत सिंह को शामिल किया। यूएई की टीम इस समय शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है और उसने अपनी इस टीम में मतिउल्लाह और सिमरनजीत को शामिल करके सिर्फ यही बदलाव किया है।

मोहम्मद वसीम(फोटो क्रेडिट ICC)

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'मंगलवार नौ सितंबर से अबुधाबी में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में शानदार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम 17 सदस्यीय यूएई टीम का नेतृत्व करेंगे।'पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत यूएई के कोच हैं। यूएई को भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। यूएई एशिया कप के अपने पहले मैच में 10 सितंबर को दुबई में भारत से भिड़ेगा। इसके बाद 15 सितंबर को ओमान से और 17 सितंबर को पाकिस्तान के सामने होगा।

एशिया कप 2025 के लिए दुबई की टीम:

मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

End Of Feed