क्रिकेट

नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लॉयंस बनी DPL 2025 चैंपियन, सेंट्रल दिल्ली किंग्स से जीती खिताबी भिंड़त

नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लॉयंस की टीम ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से पटखनी देकर दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। सेंट्रल दिल्ली की खिताबी जीत की राह का रोड़ा राणा जी बन गए। ऐसा रहा खिताबी मुकाबले के पल पल का हाल।
Nitish Rana

नीतीश राणा(फोटो क्रेडिट @DelhiPLT20 X)

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग के रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। वेस्ट दिल्ली के सामने जीत के लिए सेंट्रल दिल्ली ने 174 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे उसने नीतीश राणा के कप्तानी अर्धशतक की बदौलत 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऋतिक शौकीन ने विजयी छक्का जड़ा। टीम की खराब शुरुआत के बाद नीतीश मोर्चा संभाले रहे और वेस्ट दिल्ली को चैंपियन बनाने के बाद ही दम लिया। अंत में नीतीश राणा 79(49) रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं ऋतिक शौकीन ने 27 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेली।

खराब रही वेस्ट दिल्ली की पारी की शुरुआत

जीत के लिए 174 रन क लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर सिमरजीत सिंह ने सलामी बल्लेबाज कृष यादव(13) और आयुष दोसेजा को खाता खोले बगैर चलता कर दिया। 15 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद वेस्ट दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आने लगी। ऐसे में सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार को शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान नीतीश राणा का साथ मिला। दोनों मिलकर स्कोर को 48 रन तक ले गए। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। अरुण पुंडीर ने अंकित कुमार को तेजस के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। अंकित ने 11 गेंद में 20 रन बनाए।

48 रन पर वेस्ट दिल्ली ने गंवा दिए थे 3 विकेट

48 रन पर 3 विकेट वेस्ट दिल्ली ने गंवा दिए थे लेकिन टीम के ऊपर कप्तान नीतीश राणा ने दबाव नहीं बनने दिया। उन्होंने मयंक गोसाईं के साथ मिलतक स्कोर को 9 ओवर में 90 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन दसवें ओवर की पहली गेंद पर गोसाईं तेजस बरोका की फिरकी में फंस गए और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स पर जा भिड़ी। वो 15(11) रन बना सके।

कप्तान राणा और ऋितिक शौकीन ने लगाई नैय्या पार

90 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने ऋतिक शौकीन उतरे। कप्तान को अनुभवी खिलाड़ी का साथ मिला । उन्होंने अपने रंग दिखाने शुरू किए और लगातार तीसरा अर्धशतक 32 गेंद में पूरा कर लिया। दोनों पिच पर टिके रहे। दोनों नें पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। नीतीश राणा 79(49) और 27 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

सेंटल दिल्ली किंग्स ने बनाए 7 विकेट पर 173 रन

वेस्ट दिल्ली लॉयंस के कप्तान नीतीश राणा ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। सेंट्रल दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 65(48) रन की पारी युगल सैनी ने खेली। उनके अलावा प्रांशु विजयरन ने 50(24) रन की पारी खेली। वेस्ट दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ट ने लिए। वहीं एक-एक विकेट नीतीश राणा, शुभम दुबे और मयंक गोसाईं के खाते में गया।

खराब रही सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सिद्दार्थ जून दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शुभम दुबे की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 10(7) रन बनाए। इसके बाद आर्य राणा का साथ देने युगल सैनी आए। दोनों ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की और 4 ओवर में टीम को 38 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मनन भारद्वाज ने आर्यन राणा को बोल्ड करके सेंट्रल दिल्ली को दूसरा झटका दिया।

लगातार गिरते रहे सेंट्रल दिल्ली के विकेट

दो विकेट गंवाने के बाद एक छोर युगल सैनी ने संभाल लिया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। कप्तान जॉन्टी सिद्धू(10) रन, जसवीर सहरावत(6) और आदित्य भंडारी(0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 9.4 ओवर में सेंटल दिल्ली ने 63 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। 78 के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल सुमन 7 रन बनाकर मनन भारद्वाज का शिकार बने।

युगल सैनी ने खेली शानदार पारी, प्रियांशु ने जड़ा आतिशी अर्धशतक

12.2 ओवर में 78 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद युगल सैनी और प्रियांशु विजयरन ने मोर्चा संभाला दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। 19 ओवर में सेंट्रल दिल्ली ने 156 रन बना लिए थे। ऐसे में 20वें ओवर की पहली गेंद पर सैनी 65 रन बनाकर मयंक गोसाईं की गेंद पर लपके गए। अंत में प्रियांशु ने मोर्चा संभाला और 24 गेंद में अपना अर्धशतक 3 चौके और 4 छक्के के साथ पूरा करके सेंट्रल दिल्ली को 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन तक पहुंचा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited