स्पोर्ट्स

French Open: अनजाने में 'बॉल-गर्ल' को हिट करने पर मियू काटो को बाहर किया गया

Miyu Kato discqualified from French Open match: जापान की युगल खिलाड़ी मियू काटो और उनकी जोड़ीदार को रविवार को गलती से एक ‘बॉल गर्ल’ को गर्दन पर हिट करने के कारण फ्रेंच ओपन में अपने मैच से बाहर होने के बाध्य होना पड़ा।
French Open 2023, Miyu Kato disqualified for hitting ball girl

मियू काटो (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

जापान की युगल खिलाड़ी मियू काटो और उनकी जोड़ीदार को रविवार को गलती से एक ‘बॉल गर्ल’ को गर्दन पर हिट करने के कारण फ्रेंच ओपन में अपने मैच से बाहर होने के बाध्य होना पड़ा।

रोलां गैरां में कोर्ट 14 पर दूसरे सेट में काटो ने अपने रैकेट से शॉट लगाया और यह सीधे ‘बॉल गर्ल’ की ओर गया जो खिलाड़ी की ओर नहीं देख रही थीं। पहले चेयर अंपायर एलेक्सांद्र जुगे ने काटो एक चेतावनी जारी की। लेकिन बाद में टूर्नामेंट के रैफरी रेमी अजेमार और ग्रैंडस्लैम सुपरवाइजर वेन मैकवेन कोर्ट पर देखने पहुंचे कि क्या हुआ था जिसके बाद काटो और उनकी जोड़ीदार इंडोनेशिया की अल्डिला सुतजादी को ‘डिस्क्वालीफाई’ कर दिया गया।

इससे चेक गणराज्य की मैरी बोजकोवा और स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो मैच की विजेता बनीं। बोजकोवा ने कहा कि उन्होंने ‘बॉल गर्ल’ को गेंद लगते हुए नहीं देखा लेकिन वह करीब 15 मिनट तक रोती रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited