स्पोर्ट्स

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

24 बार के ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता सर्बिया के टेनिस सुपर स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में एंट्री करते ही महान रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच

लंदन: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार को सेंटर कोर्ट पर डैन इवांस पर 6-3, 6-2, 6-0 की जीत के साथ 19वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने विंबलडन में कुल मिलाकर 99वां मैच जीता और तीसरे दौर में 19वीं बार जगह बनाई जो ओपन युग में किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 18 बार तीसरे दौर में प्रवेश किया था।

सात बार जीत चुके हैं विंबलडन का पुरुष एकल खिताब

हालांकि यह 38 वर्षीय जोकोविच के लिए शायद ही कोई प्रतिष्ठित रिकॉर्ड है जिनके नाम सात विंबलडन सहित कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं जो पुरुष खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड है। जोकोविच ने कहा,'उन्नीस बार, यह एक शानदार आंकड़ा है। यह शायद (यानिक) सिनर और (कार्लोस) अल्कराज की उम्र के बराबर है।'पिछले दो विंबलडन फाइनल में जोकोविच को हराने वाले अल्कराज 22 जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर 23 साल के हैं।

विंबडलन में 100 जीत से एक कदम दूर

जोकोविच विंबलडन के पुरुष एकल के फाइनल में 10 बार पहुंचे और सात बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022) खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। साल 2018 से 2014 के बीच वो लगातार छह बार फाइनल में पहुंचे और लगातार चार बार खिताब अपने नाम किया। स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने उन्हें पिछले दो सीजन में खिताबी जीत हासिल नहीं करने दी। जोकोविच विंबडलन 2025 में 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के इरादे से उतरे हैं। इस दौरान वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 100 मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। ऐसा उनसे पहले विंबलडन के आठ एकल खिताब जीत चुके रोजर फेडेरर कर चुके हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited