कौन है महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर की पत्नी, जानिए क्यों हैं वो खास

रोजर फेडरर अपनी पत्नी मिरका के साथ
टेनिस जगत में अगर किसी एक खिलाड़ी नेे अपना दबदबा सबसे ज्यादा दिखाया और प्रभाव छोड़ा है, तो वो हैं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर। टेनिस जगत के इस सबसे अमीर व सफल खिलाड़ी की जिंदगी के सभी पलों पर फैंस की नजरें रहती हैं और वे उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानना चाहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी पत्नी मिरका फेडरर के बारे में।
चेकोस्लोवाकिया में जन्मी मिरका फेडरर तब अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड पलायन कर गई थीं जब वो सिर्फ दो साल की थीं। एक बार उनके पिता मिरका को टेनिस दिखाने ले गए और वहां उनकी मुलाकात पूर्व दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा से हुई जिन्होंने कहा कि मिरका को टेनिस में किस्मत आजमानी चाहिए। नवरातिलोवा ने ही मिरका के पहले टेनिस अभ्यास सत्र का इंतजाम किया और उसके बाद सफर बढ़ चला।
साल 2002 में हॉपमैन कप के दौरान वो और रोजर फेडरर टीम के रूप में खेले। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2001 में आया था जब वो यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं। इसके बाद चोट ने उनका करियर बर्बाद किया जिसकी वजह से उनको 2002 में टेनिस को अलविदा कहने पर मजबूर होना पड़ा।
मिरका और रोजर फेडरर का प्यार परवान चढ़ चुका था और 11 अप्रैल 2009 को दोनों ने शादी कर ली। साल 2009 में ही उनके घर जुड़वा बच्चियों का आगमन हुआ और माता-पिता बनकर मिस्टर और मिसिज फेडरर बेहद खुश थे। दिलचस्प बात ये रही कि साल 2014 में वे फिर माता-पिता बने और इस बार जुड़वा बेटों का आगमन हुआ। मिरका और उनके बच्चे लगातार फेडरर के सभी मैचों में देखे जा सकते हैं। फिर चाहे वो कोई भी टूर्नामेंट हो, उनका परिवार फेडरर की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहता ही है। मिरका आज एक जाना-माना चेहरा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited