स्पोर्ट्स

World Boxing Championships 2025:मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में निख़त जरीन ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत, लवलीना बोरगोहेन को मिली हार

भारत की स्टार मुक्केबाज निख़त जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को हार का मुंह देखना पड़ा।
Nikhat Zareen

निख़त जरीन (फोटो क्रेडिट @BFI_official X)

तस्वीर साभार : भाषा

लिवरपूल: भारत की स्टार मुक्केबाज निख़त जरीन मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में एकतरफा जीत के साथ शनिवार को आगे बढ़ने में सफल रही जबकि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अनुभवी लवलीना का सफर हार के साथ खत्म हुआ। चोट से वापसी कर रही दो बार की विश्व चैंपियन निख़त ने महिलाओं की 51 किग्रा भारवर्ग में अमेरिका की जेनिफर लोजानो को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से आसानी से हराया।

निराशाजनक रही लवलीना बोरगोहेन की वापसी

लवलीना बोरगोहेन की चोट से वापसी हालांकि निराशाजनक रही। महिलाओं की 75 किग्रा वर्ग में अपने पहले मुकाबले में ही तुर्की की बुसरा इसिलदार के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में भी भारतीय खेमे को निराशा हाथ लगी जब दो बार के विश्व कप पदक विजेता और पदार्पण कर रहे हितेश गुलिया 70 किग्रा वर्ग में हारकर बाहर हो गए। तीसरी वरीयता प्राप्त गुलिया को नीदरलैंड के बोस फिन रॉबर्ट के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

नरेंद्र बेरवाल ने दर्ज की 90 किग्रा भारवर्ग में जीत

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल ने शुक्रवार रात पुरुषों की 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग की शुरुआती बाउट में आयरलैंड के मार्टिन क्रिस्टोफर मैकडोनाग को हराकर अपने अभियान का अच्छा आगाज किया। उन्होंने 4-1 से खंडित फैसले से जीत हासिल कर अंतिम 16 में जगह बनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited