टेक एंड गैजेट्स

Nano Banana भूल जाएंगे! अब Vintage AI Portraits का ट्रेंड, जानिए 5 सबसे कमाल के प्रॉम्प्ट्स

Instagram पर इस वक्त नया AI ट्रेंड धूम मचा रहा है- Vintage Retro-Style Portraits। Google Gemini की मदद से लोग खुद को 1940s से लेकर 1970s के दौर की फोटो में बदल रहे हैं। पहले Nano Banana और Studio Ghibli ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर क्रेज बनाया था, लेकिन अब Old Hollywood और Polaroid vibes वाला यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Instagram पर इन दिनों विंटेज AI पोर्ट्रेट्स का ट्रेंड जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोग खुद को 1940s से लेकर 1970s के दौर के स्टार्स और मॉडल्स जैसा दिखा रहे हैं। गूगल जेमिनी के नैनो बनाना ट्रेंड के साथ यह नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर Pinterest-स्टाइल एस्थेटिक और रेट्रो वाइब्स की वजह से तेजी से पॉपुलर हो रहा है।

Image Credit : GOOGLE

Google Gemini पर फोटो बनाने का प्रोसेस

Vintage-style पोर्ट्रेट बनाने के लिए सबसे पहले Google Gemini ऐप या वेब पर अपने Google अकाउंट से लॉगिन करें। इसके बाद अपनी साफ फोटो (बेहतर होगा कि सेल्फी) अपलोड करें। अब बस प्रॉम्प्ट डालें और एंटर करें। कुछ ही सेकंड में AI आपकी तस्वीर को रेट्रो-स्टाइल में बदल देगा।

फिल्म नोयर जेंटलमैन

यह प्रॉम्प्ट आपको एक क्लासिक ब्लैक-एंड-व्हाइट लुक देगा, जिसमें स्मोकी बैकग्राउंड और 1940s की फिल्मी दुनिया का अहसास होगा।

End Of Feed