टेक एंड गैजेट्स

Gmail में आया सबसे काम का फीचर, ऑनलाइन ऑर्डर ट्रैक करना हो जाएगा आसान

Gmail का नया Purchases टैब ऑनलाइन खरीदारों के लिए सबसे काम का फीचर साबित हो सकता है। इसमें सभी ऑर्डर और डिलीवरी अपडेट एक ही जगह देखने को मिलेंगे।
gmail istock

(Image Source: Google)

Google ने Gmail में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की मुश्किलें काफी आसान हो जाएंगी। Gmail ने नया ‘Purchases’ टैब फीचर पेश किया है, इसकी मदद से यूजर अपने सभी पुराने और नए ऑर्डर एक ही जगह ट्रैक कर पाएंगे। इसके अलावा आने वाले पैकेज डिलीवरी की जानकारी भी सीधे इनबॉक्स में दिखाई जाएगी।

नया Purchases टैब क्या है

Gmail का यह नया टैब सभी खरीदारी और डिलीवरी अपडेट्स को एक जगह लाता है। Google का कहना है कि इससे यूजर्स को अपने पैकेज डिलीवरी पर बर्ड्स-आई व्यू मिलेगा, यानी आने वाले और पिछले दोनों ऑर्डर आसानी से ट्रैक किए जा सकेंगे। अब रिसीट्स या शिपमेंट ईमेल्स खोजने की झंझट खत्म हो जाएगी।

इनबॉक्स में दिखेंगे डिलीवरी अलर्ट

Google ने बताया कि जिन पैकेजों की डिलीवरी अगले 24 घंटे में होने वाली है, वे सीधे यूजर के प्राइमरी इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई देंगे। इसके अलावा, एक नया समरी कार्ड व्यू भी मिलेगा, जिससे ईमेल्स और अपडेट्स को आसान इंटरफेस में देखा जा सकेगा।

वेब और मोबाइल पर कब होगा रोलआउट

यह ऑर्डर ट्रैकिंग फीचर आज से धीरे-धीरे Gmail वेब और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट होना शुरू हो गया है। शुरुआत में यह केवल पर्सनल Google अकाउंट्स वाले यूजर्स को मिलेगा और आने वाले दिनों में ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।

Promotions टैब में भी बदलाव

Google ने Gmail के Promotions टैब को भी अपडेट किया है। अब यूज़र्स अपने प्रमोशनल ईमेल्स को “Most Relevant” के आधार पर सॉर्ट कर पाएंगे, जिससे उन्हें सिर्फ जरूरी ब्रांड्स और ऑफर्स की जानकारी मिलेगी। इससे बेकार के ईमेल्स से छुटकारा मिल सकेगा।

Nudges से मिलेगा बेहतर अनुभव

Gmail अब Promotions सेक्शन में Nudges भी दिखाएगा। ये समय पर आने वाले डील्स और ऑफर्स को हाइलाइट करेंगे, ताकि यूजर्स कोई जरूरी ऑफर मिस न करें। हालांकि यह फीचर फिलहाल मोबाइल ऐप पर आने वाले हफ्तों में रोलआउट होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited