टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy S25 FE को टक्कर देते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन, कीमत भी है जेब पर हल्की

Samsung Galaxy S25 FE alternatives: सैमसंग ने अपना मिड-रेंज फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S25 FE को कंपनी ने 650 अमेरिकी डॉलर (लगभग 57,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज का है। यह स्मार्टफोन Icy Blue, Jet Black, Navy और White कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। भारतीय कीमत का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung Galaxy S25 FE alternatives: सैमसंग गैलेक्सी S25 FE के लॉन्च के बाद स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है। हालांकि, सिर्फ सैमसंग ही नहीं, कई कंपनियों ने ऐसे दमदार फोन पेश किए हैं जो परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के मामले में इसे सीधी टक्कर देते हैं। आइए जानते हैं कौन से 5 स्मार्टफोन आपके लिए स्मार्ट चॉइस बन सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 FE (image-Samsung)

Realme GT 7 Pro (कीमत-₹44,999)

Realme GT 7 Pro स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5800mAh बैटरी और 120W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके 50MP+50MP+8MP रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा इसे सैमसंग गैलेक्सी S25 FE का बड़ा प्रतिद्वंद्वी बनाते हैं।

Vivo T4 Ultra (कीमत-₹37,999)

Vivo T4 Ultra मीडियाटेक Dimensity 9300+ 5G चिपसेट से लैस है। इसमें 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। कैमरा सेटअप में 50MP+8MP+50MP ट्रिपल कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो इसे गैलेक्सी S25 FE का सशक्त विकल्प बनाता है।

End Of Feed