टेक एंड गैजेट्स

16 डिवाइस एक साथ होंगी कनेक्ट, पॉवर बैंक का भी करेगा काम, Acer ने लॉन्च किया गजब का हॉटस्पॉट डिवाइस

दिग्गज कंपनी एसर की तरफ से एक धमाकेदार डिवाइस लॉन्च किया गया है। एसर ने मार्केट में एक यूनिक वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किया है। इस डिवाइस का नाम Acer Connect M4 Mobile Wi-Fi Mobile hotspot है। इसमें कंपनी ने कई सारे फीचर्स दिए हैं। इसमें आप 16 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप अपने घर में वॉईफाई कनेक्शन के लिए एक हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज लैपटॉप मेकर और स्मार्ट टीवी मेकर कंपनी एसर की तरफ से एक खास तरह का हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस का नाम Acer Connect M4 Mobile hotspot है। यह डिवाइस फीचर्स और डिजाइन दोनों ही मामलों में काफी यूनिक है। एसर का नया हॉटस्पॉट डिवाइस मार्केट में मौजूद लगभग सभी डिवाइस से काफी अलग है। आप इसके साथ एक साथ 16 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

एसर ने लॉन्च किया धमाकेदार हॉटस्पॉट डिवाइस। (फोटो क्रेडिट-@FoneArena)

Acer Connect M4 5G Mobile Wi-Fi Mobile hotspot में आपको एकदम अलग डिजाइन देखने को मिलता है। अगर आप इसे देखेंगे तो यह आपको पहली नजर में किसी स्मार्टफोन जैसा लगेगा। यह साइज में इतना ज्यादा कॉम्पैक्ट हैं कि आप इसे पॉकेट में भी रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Acer Connect M4 की कीमत

अगर आप एक ऐसे हॉटस्पॉट डिवाइस तलाश रहे हैं जिसमें कई सारे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सके तो एसर का यह नया हॉटस्पॉड डिवाइस आपकी टेंशन खत्म करने वाला है। कंपनी ने इसकी रेंज को बढ़ाने के लिए WiFi 6 का इस्तेमाल किया है। इसमें आप एक साथ करीब 16 डिवाइस को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं। एसर ने इसे 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और एसर इंडिया के ऑनलाइन और ऑफलाइ स्टोर से खरीद सकते हैं।

End Of Feed