टेक एंड गैजेट्स

7000mAh बैटरी के साथ OnePlus 15 मार्केट में जल्द देगा दस्तक, इसमें मिलेंग 3 कलर ऑप्शन

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है। वनप्लस की अपकमिंग सीरीज में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है।
OnePlus 15

वनप्लस जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन।(फोटो क्रेडिट-Digit)

OnePlus Upcoming Smartphone: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। कंपनी के पास बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स के ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप वनप्लस का नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Oneplus 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। वनप्लस की नई सीरीज को लेकर अब लीक्स का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

Oneplus 15 सीरीज की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में कई बड़ी जानकारी सामने आई हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी इस बार अपने फोन्स को डिजाइन कर रही है जिससे उसका वेट कम किया जा सके। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि Oneplus 15 में फैंस को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। आइए आपको अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन मेकर कंपनी ग्लोबल मार्केट समेत भारतीय बाजार में अक्टूबर महीने में Oneplus 15 को लॉन्च कर सकती है। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 211 ग्राम का वजन मिल सकता है। Oneplus 15 सीरीज में मिलने वाले कलर्स ऑप्शन की बात करें तो इसमें Dune, Absolute Black और Mist Purple कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Oneplus 15 के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 15 को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। Oneplus 15 में यूजर्स को दमदार चिपसेट मिलने वाला है। लीक्स की मानें तो कंपनी हाई परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दे सकती है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको इसमें शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी इसमें फैंस को 6.78 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। गेमिंग जैसे टास्क के लिए इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 15 सीरीज में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited