• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

10 मिनट में घर पहुंचेगा सामान! अमेजन ने इस शहर में शुरू कर दी अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी Amazon Now सर्विस

अगर आप अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ई-कॉमर्स कंपनी अपनी 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस को तेजी से एक्सपैंड कर रही है। अमेजन ने दिल्ली और बेंगलुरु के बाद अब एक और शहर में Amazon Now की सर्विस शुरू कर दी है।

Follow
GoogleNewsIcon

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विस ऑफर करती है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी नई-नई सर्विस ला ही है। गुरुवार को अमेजन की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया। कंपनी ने अपनी सुपर फास्ट अल्ट्रा डिलीवरी सर्विस Amazon Now का विस्तार कर दिया है। कंपनी अब इस सर्विस का फायदा मुंबई के ग्राहकों को भी देने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की कि वह मुंबई के सेलेक्टेड एरिया में इस सर्विस को शुरू करने जा रही है।

Amazon

अमेजन तेजी से अपनी फास्ट डिलीवरी सर्विस को एक्सपैंड कर रही है।(फोटो क्रेडिट-Digit)

आपको बता दें कि अमेजन अभी तक सिर्फ बेंगलुरु और दिल्ली में ही Amazon Now की अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी की सुविधा दे रही थी। अब कंपनी ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। अगर आप दिल्ली, बेंगलुरु या फिर मुंबई में रहते हैं तो आप अमेजन से सिर्फ 10 मिनट में सामान की डिलीवरी पा सकते हैं। इस सर्विस के लिए कंपनी ने 100 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर्स ओपन कर रखें हैं।

इन कंपनियों की बढ़ेगी मुश्किल

अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि Amazon Now ग्राहकों को किराना, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज की क्विक डिलीवरी ऑफर करता है। मुंबई में अमेजन नाऊ की सर्विस शुरू होने के बाद कंपनी सीधे तौर पर Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसे फास्ट डिलीवरी कंपनियों को सीधे टक्कर देने के मोड में है।

कंपनी बढ़ाएगी फुलफिलमिंट सेंटर्स

अमेजन ने अपनी इस फास्ट डिलीवरी सर्विस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। दिल्ली और बेंगलुरु में ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद कंपनी इसे एक्सपैंड करने की प्लानिंग कर रही है। अमेजन तेजी से अपनी Amazon Now सर्विस को अपग्रेड कर रही है। कंपनी के मुताबिक इस साल के अंत तक वह कम से कम 100 और फुलफिलिमेंट सेंटर्स सेटअप करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक Amazon Now से होने वाले ऑर्डर का वैल्यूम हर महीने 25% की दर से बढ़ रहा है। अगर आपको यह मालूम करना है कि आपके क्षेत्र में कंपनी की यह सर्विस उपलब्ध है या नहीं तो आप अपने अमेजन ऐप पर जाकर टॉप बैनर में '10 Mins' आइकन देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एड...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed