टेक एंड गैजेट्स

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

एप्पल ने iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किए हैं- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। भारत में कीमतें ₹82,900 से शुरू होकर ₹2,29,900 तक जाती हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से और सेल 19 सितंबर से होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Apple iPhone 17, iphone air, iphone 17 pro, iphone 17 pro max price: टेक दिग्गज एप्पल ने भारत में अपनी नई सीरीज आईफोन 17 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल को लॉन्च किया है। यहां हम इन डिवाइस की कीमत बता रहे हैं।

Apple iPhone 17 Price

सभी मॉडल की भारत में कितनी है कीमत

मॉडलस्टोरेजकीमत रुपये में
iPhone 17256 GB82,900
512 GB1,02,900
iPhone Air256 GB1,19,900
512 GB1,39,900
1 TB1,59,900
iPhone 17 Pro256 GB1,34,900
512 GB1,54,900
1 TB1,74,900
iPhone 17 Pro Max256 GB1,49,900
512 GB1,69,900
1 TB1,89,900
2 TB2,29,900
iPhone 17 और iPhone Air की खासियतें

  • iPhone 17 में 6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 120Hz ProMotion, 48MP डुअल कैमरा, A18 चिपसेट, और 3,000 निट्स ब्राइटनेस।
  • iPhone Air में 6.5 इंच डिस्प्ले, A19 Pro चिपसेट, सबसे पतला iPhone (5.6mm), टाइटेनियम बॉडी और Wi-Fi 7 सपोर्ट।
End Of Feed