• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने लॉन्च किया 72 दिन वाला सबसे धमाकेदार रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से एक बार फिर से बड़ा धमाका कर दिया गया है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पोर्टफोलियो में 72 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान जोड़ा है। इस प्लान ने Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा दी है।

Follow
GoogleNewsIcon

BSNL Launch New Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम एजेंसी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से 72 दिन तक चलने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया गया है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान उन मोबाइल यूजर्स की टेंशन को कम करने वाला है जो महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान थे। इस प्लान के साथ यूजर्स बार-बार रिचार्ज के झंझट से भी बच जाएंगे। आइए आपको सरकारी कंपनी के नए प्लान की डिटेल जानकारी देते हैं।

BSNL Recharge Plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लॉन्च किया एक और सस्ता रिचार्ज प्लान। (फोटो क्रेडिट-iStock)

आपको बता दें कि हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर्स को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी। TRAI की यह रिपोर्ट जुलाई महीने के सब्सक्राइबर्स को लेकर थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक BSNL को जुलाई के महीने में ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए कंपनी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए 72 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान लेकर आ गई है।

ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए बीएसएनएल की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। इस नए रिचार्ज प्लान से पहले BSNL ने अगस्त की शुरुआत में 1 रुपये वाला धांसू ऑफर लॉन्च किया था। इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा और फ्री एसएमएस दे रही थी। यह ऑफर पहले सिर्फ 31 अगस्त तक के लिए ही था लेकिन ग्राहकों के लिए अब इसे 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

BSNL का 72 दिन वाला धांसू प्लान

BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स पहले से ही Jio-Airtel के लिए मुसीबत बने हुए थे लेकिन अब नए प्लान ने निजी टेलिकॉम कंपनियों की टेशन और भी बढ़ा दी है। बीएसएनएल की तरफ से 72 दिन वाले नए रिचार्ज प्लान का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 72 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को फ्री नेशनल रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी। अगर आप इस रिचार्ज प्लान को लेते हैं तो आपको इसके लिए 485 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

बीएसएनएल के इस लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 144GB डेटा दिया जाता है। मतलब आपको हर दिन 2GB तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 100 फ्री SMS भी दे रही है।

रेगुलर बेनिफिट्स के साथ ही कंपनी मोबाइल यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी दे रही है। 485 रुपये के इस प्लान में आपको BiTV का एक्सेस मिलेगा। इसमें आपको 30 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी देख पाएंगे। ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी कई सारे ओटीटी ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है। आपको बता दें कि बीएसएनएल ग्राहकों को सुविधा के लिए लगातार अपने नेटवर्क पर काम कर रही है। कंपनी ने देशभर में 4G नेटवर्क को लॉन्च कर चुकी है और अब तेजी से टॉवर इंस्टालेशन का काम किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एड...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed