टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने लॉन्च किया 72 दिन वाला सबसे धमाकेदार रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से एक बार फिर से बड़ा धमाका कर दिया गया है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए पोर्टफोलियो में 72 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान जोड़ा है। इस प्लान ने Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा दी है।

FollowGoogleNewsIcon

BSNL Launch New Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम एजेंसी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से 72 दिन तक चलने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया गया है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान उन मोबाइल यूजर्स की टेंशन को कम करने वाला है जो महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान थे। इस प्लान के साथ यूजर्स बार-बार रिचार्ज के झंझट से भी बच जाएंगे। आइए आपको सरकारी कंपनी के नए प्लान की डिटेल जानकारी देते हैं।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लॉन्च किया एक और सस्ता रिचार्ज प्लान। (फोटो क्रेडिट-iStock)

आपको बता दें कि हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर्स को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी। TRAI की यह रिपोर्ट जुलाई महीने के सब्सक्राइबर्स को लेकर थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक BSNL को जुलाई के महीने में ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए कंपनी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए 72 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान लेकर आ गई है।

ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए बीएसएनएल की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। इस नए रिचार्ज प्लान से पहले BSNL ने अगस्त की शुरुआत में 1 रुपये वाला धांसू ऑफर लॉन्च किया था। इस ऑफर में कंपनी अपने यूजर्स को 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा और फ्री एसएमएस दे रही थी। यह ऑफर पहले सिर्फ 31 अगस्त तक के लिए ही था लेकिन ग्राहकों के लिए अब इसे 15 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

End Of Feed