टेक एंड गैजेट्स

भूकंप आने से पहले ही अलर्ट कर देता है एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यह हिडेन फीचर, तुरंत कर लें एक्टिवेट

Google एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स देता है। गूगल अपने यूजर्स को फोन्स पर Earthquake Alerts का भी फीचर देता है। यह फीचर भूकंप आने से पहले ही आपको इसकी जानकारी दे देगा। यह फीचर अब तक 2000 से ज्यादा बार भूकंप को डिटेक्ट कर चुका है।

FollowGoogleNewsIcon

Earthquake Alert in Smartphone: आए दिन कहीं न कहीं भूकंप आने की खबरें सामने आती रहती हैं। यह एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जिसे चाहकर भी न तो रोका जा सकता है और न ही टाला जा सकता है। दिल्ली एनसीआर समेत भारत के कई सारे हिस्सों में अक्सर भूकंप आने की घटना सामने आती है। कई बार भूकंप इतना तेज होता है कि इससे बड़ी जान-माल की हानि होती है। Earthquake को रोका तो नहीं जा सकता लेकिन अगर इसके आने की जानकारी मिल जाए तो अधिक नुकसान से जरूर बचा सकता है। आज हम आपको आपके पास मौजूद स्मार्टफोन का एक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं जो लोगों को भूकंप आने से पहले ही अलर्ट कर देता है।

गूगल का फीचर भूकंप आने से पहले ही यूजर्स को फोन पर अलर्ट भेज देता है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

आपको बता दें कि हमारे पास मौजूद एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो काफी उपयोगी हैं। इन्हीं में से एक फीचर है Earthquake Alert भी है। गूगल ने इस फीचर को साल 2020 में लॉन्च किया था। इस फीचर का मकसद भूकंप भारी मात्रा में होने वाली जान-माल के नुकसान को रोकना है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं।

अरबों लोगों तक पहुंचा फीचर

गूगल का Earthquake Alert फीचर दुनियाभर के करीब 98 देशों में पहुंच चुका है। इसकी पहुंच करीब 2.5 अरब लोगों तक हो चुकी है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों और 6 क्षेत्रों में पूरी तरह से एक्टिव है। गूगल के साथ साथ सैमसंग ने भी लोगों को भूकंप के नुकसान से बचाने के लिए अपना अलर्ट फीचर सिस्टम लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने S सीरीज, A सीरीज और Z सीरीज के स्मार्टफोन्स में इसे उपलब्ध करा रही है।

End Of Feed