टेक एंड गैजेट्स

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच, नहीं होगी फोन से पेयर करने की जरूरत

Smartwatch With Satellite Connectivity: सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए यूजर्स किसी को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं और Garmin मैसेंजर एप के जरिए टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। LTE के जरिए यूजर्स किसी को भी वॉच के जरिए कॉल कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन तो बाजार में मौजूद हैं लेकिन सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाली स्मार्टवॉच मार्केट में नहीं थीं। अब Garmin ने अपनी नई स्मार्टवॉच Garmin Fenix 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। Garmin Fenix 8 Pro के साथ के साथ LTE के सपोर्ट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है। ऐसे में इस स्मार्टवॉच को फोन के साथ पेयर करने की कोई खास जरूरत नहीं होगी। Garmin Fenix 8 Pro के साथ लाइव लोकेशन ट्रैकिंग भी है।

Garmin Fenix 8 Pro/photo-Garmin

Garmin Fenix 8 Pro की कीमत

Garmin Fenix 8 Pro की शुरुआती कीमत $1,199.99 यानी करीब 1,05,800 रुपये है। यह कीमत 47mm एमोलेड स्क्रीन वाले वेरियंट की है, वहीं 51mm MicroLED वर्जन की कीमत $1,999.99 यानी करीब 1,76,300 रुपये है। इस वॉच की बिक्री 8 सितंबर से अमेरिकी बाजार में शुरू होगी।

Garmin Fenix 8 Pro की स्पेसिफिकेशन

Garmin Fenix 8 Pro को 47mm और 51mm साइज के दो वेरियंट में पेश किया गया है। एक में AMOLED और दूसरे में MicroLED स्क्रीन मिलेगी। AMOLED और MicroLED वर्जन की बैटरी को लेकर क्रमशः 27 दिन और 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

End Of Feed