टेक एंड गैजेट्स

Gmail में आया सबसे काम का फीचर, ऑनलाइन ऑर्डर ट्रैक करना हो जाएगा आसान

Gmail का नया Purchases टैब ऑनलाइन खरीदारों के लिए सबसे काम का फीचर साबित हो सकता है। इसमें सभी ऑर्डर और डिलीवरी अपडेट एक ही जगह देखने को मिलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Google ने Gmail में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की मुश्किलें काफी आसान हो जाएंगी। Gmail ने नया ‘Purchases’ टैब फीचर पेश किया है, इसकी मदद से यूजर अपने सभी पुराने और नए ऑर्डर एक ही जगह ट्रैक कर पाएंगे। इसके अलावा आने वाले पैकेज डिलीवरी की जानकारी भी सीधे इनबॉक्स में दिखाई जाएगी।

(Image Source: Google)

नया Purchases टैब क्या है

Gmail का यह नया टैब सभी खरीदारी और डिलीवरी अपडेट्स को एक जगह लाता है। Google का कहना है कि इससे यूजर्स को अपने पैकेज डिलीवरी पर बर्ड्स-आई व्यू मिलेगा, यानी आने वाले और पिछले दोनों ऑर्डर आसानी से ट्रैक किए जा सकेंगे। अब रिसीट्स या शिपमेंट ईमेल्स खोजने की झंझट खत्म हो जाएगी।

इनबॉक्स में दिखेंगे डिलीवरी अलर्ट

Google ने बताया कि जिन पैकेजों की डिलीवरी अगले 24 घंटे में होने वाली है, वे सीधे यूजर के प्राइमरी इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई देंगे। इसके अलावा, एक नया समरी कार्ड व्यू भी मिलेगा, जिससे ईमेल्स और अपडेट्स को आसान इंटरफेस में देखा जा सकेगा।

End Of Feed