टेक एंड गैजेट्स

Google Down: गूगल सर्च और YouTube पूरी दुनिया में ठप, क्या आपको भी हो रही दिक्कत?

Google Down: आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, शिकायतों में से सबसे अधिक 52% समस्याएं गूगल सर्च से जुड़ी हैं। वहीं, 35% यूजर्स वेबसाइट्स तक पहुंचने में असमर्थ हैं और 13% शिकायतें अन्य तकनीकी दिक्कतों से जुड़ी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

गूगल की प्रमुख सेवाएं, जिनमें सर्च और यूट्यूब शामिल हैं, बुधवार को दुनिया के कई देशों में ठप हो गईं। इस वजह से सैकड़ों यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। यह समस्या किसी भी देश की इंटरनेट बैन पॉलिसी या सरकारी पाबंदी के कारण नहीं हुई है, बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से है।

Google search down

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के अनुसार, शिकायतों में से सबसे अधिक 52% समस्याएं गूगल सर्च से जुड़ी हैं। वहीं, 35% यूजर्स वेबसाइट्स तक पहुंचने में असमर्थ हैं और 13% शिकायतें अन्य तकनीकी दिक्कतों से जुड़ी हैं।

Downdetector पर अब तक 404 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। यह आउटेज दोपहर करीब 12:45 बजे शुरू हुआ। गूगल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर #GoogleDown हैशटैग के साथ यूज़र्स अपनी परेशानी और नाराजगी साझा कर रहे हैं।

End Of Feed