टेक एंड गैजेट्स

Gmail के इनबॉक्स में दिखे ये वाला Mail तो हो जाएं सावधान, एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन्स की पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल्स ठगी के लिए जीमेल का भी सहारा ले रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

इंटरनेट और स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी के कई सारे कठिन काम को काफी आसान बना दिया है। हालांकि जब से इनका इस्तेमाल हमारे लाइफ में बढ़ा है तब से ऑनलाइन फ्रॉड, स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। टेलीकॉम कंपनियों से लेकर गूगल जैसी टेक दिग्गज कंपनियां समय-समय पर यूजर्स को साइबर अटैक से अलर्ट रहने के निर्देश देती रहती हैं। हाल ही में गूगल की तरफ से जीमेल यूजर्स को चेतावनी जारी की गई थी जिसमें AI टेक्नोलॉजी से होने वाले अपराधों से सावधान रहने की बात कही गई थी। जैसे-जैसे सरकार और टेलिकॉम कंपनियां साइबर अटैक, ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम को रोकने के लिए नए-नए कदम उठा रही हैं वैसे वैसे क्रिमिनल्स भी फ्रॉड का नया तरीका अपना रहे हैं।

साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों ठगी का शिकार बनाने के लिए फेक मेल्स सेंड कर रहे हैं।

साइबर क्रिमिनल्स अब जीमेल के जरिए ठगी का नया तरीका अपना रहे हैं। इसमें लोगों को फेक मेल्स सेंड करके फ्रॉड का शिकार बनाया जाता है। ऐसे में अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके जीमेल अकाउंट जरूर होगा। इसमें आपको एक बार अपने मेल बॉक्स को जरूर चेक करना चाहिए। कहीं इसमें आपको गूगल की तरफ से "Suspicious Sign-in Alert" तो नहीं आया है।

अगर इनबॉक्स में दिखे मेल तो हो जाएं सावधान

अगर आपको ऐसा मेल मिला है तो आपको उसे ओपन करने से पहले थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए। दरअसल यह मेल एक फ्रॉड है और इसे साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से आपकी जमा-पूंजी और पर्सनल डेटा को लूटने के भेजा गया है। साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए गूगल के नाम का सहारा ले रहे हैं। क्रमिनल्स ने इस मेल को इस तरह से डिजाइन किया है कि यह गूगल के मेल से लगभग पूरी तरह से मिलता जुलता है इसकी वजह से इसमें फर्क कर पाना बहुत मुश्किल है।

End Of Feed