टेक एंड गैजेट्स

लैपटॉप में बार-बार हो रही है ओवरहीटिंग, ये टिप्स किए फॉलो तो दूर हो जाएगी टेंशन

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आपने कभी न कभी इसमें हीटिंग की समस्या का सामना किया होगा। आपको बता दें कि लैपटॉप कई बार हार्डवेयर में समस्या की वजह से हीट करता है तो कई बार हमारे गलत तरीके से इस्तेमाल होने की वजह से हीट होता है। आइए आपको इसे ठीक करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
Laptop Overheating

लैपटॉप में ओवरहीटिंग की कई वजहें हो सकती है।

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आपने कभी न कभी इसमें हीटिंग की समस्या का सामना किया होगा। अगर लैपटॉप में थोड़ी बहुत हीटिंग है तो यह सामान्य बात है लेकिन अगर हीटिंग ज्यादा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत है। अगर आप समय में लैपटॉप की ओवरहीटिंग की समस्या को सॉल्व नहीं करते हैं तो इससे आपका महंगा लैपटॉप खराब हो सकता है और आपके जरूरी काम रुक सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस समस्या से बच सकते हैं।

लैपटॉप का इस्तेमाल अब सिर्फ प्रोफेशनल्स वर्क तक ही सीमित नहीं रह गया है। आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल ऑफिस के जरूरी काम से लेकर कंटेंट लिखने, रिसर्च, वीडियो कॉलिंग, वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और एंटरटेनमेंट समेत कई सारे काम में किया जाता है। लैपटॉप में ओवरहीटिंग कई बार तो हार्डवेयर में दिक्कत की वजह से होती तो कई बार हमारे गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से भी होती है।

लैपटॉप की ओवरहीटिंग को ऐसे करें खत्म

  • लैपटॉप में एयर विंड्स दिए होते हैं। कई बार लोग कई महीने तक लैपटॉप की सफाई नहीं करते और धूल जमा हो जाने की वजह हीटिंग बाहर नहीं निकल पाती। इसलिए आपको समय समय पर अपने लैपटॉप की सफाई करते रहना चाहिए।
  • हर एक लैपटॉप की एक कार्य क्षमता होती है। कई बार देखा जाता है कि लोग एक साथ 15-20 टैब्स ओपन कर लेते हैं। एक साथ इतने सारे टैब्स एक्टिव होने की वजह से लैपटॉप पर प्रेशर बढ़ता है जिससे ओवरहीटिंग अधिक होती है। इसलिए अगर आपका लैपटॉप लो स्पेसिफिकेशन्स वाला है तो आपको एक साथ अधिक टैब नहीं ओपने करने चाहिए।
  • अगर आपके लैपटॉप पर रैम और स्टोरेज कम है तो आपको हैवी गेम्स प्ले करने से बचना चाहिए। गेमिंग करने के लिए ग्राफिक्स कार्ड का होना जरूरी है। अगर लैपटॉप पर ग्राफिक्स कार्ड नहीं है तो गेमिंग न करें।
  • कई बार देखा जाता है कि लोग बिस्तर पर लैपटॉप को रख लेते हैं। इससे लैपटॉप के नीचे बने एयर विंड्स ब्लॉक हो जाते हैं और हीट बाहर नहीं जा पाती। इससे लैपटॉप तेजी से हीट करने लगता है। आपको लैपटॉप हमेशा टेबल या फिर फ्लैट सरफेस पर रखकर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप हीट न करें तो आपको एक कूलिंग पैड जरूर खरीद लेना चाहिए। आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी कूलिंग पैड खरीद सकते हैं।
  • कई साल पुराना होने की वजह से लैपटॉप में अक्सर कूलिंग फैन खराब हो जाता है। अगर आपका लैपटॉप भी पुराना है तो हो सकता है कि ओवरहीटिंग की यही वजह हो। आपको एक बार टेक्नीशियन को जरूर दिखा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Gmail के इनबॉक्स में दिखे ये वाला Mail तो हो जाएं सावधान, एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited