टेक एंड गैजेट्स

ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की बाजार में हो गई एंट्री, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप, जानें कीमत

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसकी डिस्प्ले को आप तीन बार मोड़ सकते हैं। इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन की डिस्प्ले को आप तीन तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Tri Fold Smartphone Launched: दुनियाभर में तमाम स्मार्टफोन मेकर कंपनी जहां इस समय फोल्डेबल स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं, वहीं हुवावे एक के बाद एक ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। Huawei की तरफ से एक और ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो कि Huawei Mate XTs है। कंपनी ने इसे गुरुवार को मार्केट में पेश किया है। यह कंपनी का दूसरा ट्रिपल स्मार्टफोन है। इससे पहले हुवावे ने Huawei Mate XT को लॉन्च किया था।

बाजार में ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन की हुई एंट्री।

Huawei Mate XTs डिजाइन और लुक के मामले में काफी हद तक अपने पुराने मॉडल Huawei Mate XT जैसा ही लगता है। कंपनी ने फिलहाल अभी इसे अपने होम मार्केट में लॉन्च किया है। इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में आपको वाइट लेदर बैक पैनल के साथ गोल्डन एक्सेंट्स वाला डिजाइन मिलने वाला है। इसमें आपको 10 इंच से बड़ी डिस्प्ले और 16GB तक की रैम मिलती है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Huawei Mate XTs की कीमत

Huawei Mate XTs को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 16GB+256GB, 16Gb+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप 256GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको CNY 17,999 यानी करीब 2,22,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 512GB वाले मॉडल की तरफ जाते हैं तो आपको इसके लिए CNY 19,999 यानी करीब 2,47,100 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप टॉप वेरिएंट यानी 1TB की तरफ जाते तो इसकी कीमत CNY 21,999 यानी करीब 2,71,900 रुपये खर्च करने होंगे।

End Of Feed