टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 का इंतजार करें या फिर डिस्काउंट में iPhone 16 खरीदें? 7 प्वाइंट्स में दूर होगा कंफ्यूजन

Apple 9 सिंतबर को iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। नए आईफोन आने से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone 16 सीरीज पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदना बेहतर हो आइए 7 प्वाइंट्स में आपका कंफ्यूजन दूर करते हैं।
iPhone 17 (2)

नई आईफोन सीरीज का इंतजार अब बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है।

iPhone 17 Series Features: अब बहुत जल्द iPhone 17 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। अगस्त का महीना खत्म हो चुका है और इसी के साथ iPhone 17 सीरीज का एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है। एप्पल 9 सितंबर को नई आईफोन सीरीज से पर्दा उठाने वाला है। अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में चार आईफोन्स लॉन्च होने वाले हैं जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस बात पर कंफ्यूज हैं कि iPhone 16 खरीदें या फिर iPhone 17 का इंतजार कर लें तो हम आपकी टेंशन दूर करने वाले हैं।

iPhone 17 आने से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को iPhone 16 सीरीज में इस समय तगड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं। ऐसे में अधिकांश लोग सस्ते में आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर सकते हैं। दरअसल Apple इस बार कई सालों के बाद नई आईफोन सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकता है। नई सीरीज में बेस वेरिएंट में भी प्रो मैक्स वेरिएंट के कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप iPhone 17 सीरीज का इंतजार करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें- आज से बंद हो रहा है फ्रीडम ऑफर प्लान, 1 रुपये में मिलेगी 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग

iPhone 17 सीरीज में हो सकते हैं ये बड़े अपग्रेड्स

  • इस बार नई सीरीज के आईफोन्स में आपको पुरानी सीरीज की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। iPhone 17 सीरीज में आपको गेमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर डेली रूटीन वर्क में शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
  • iPhone 17 सीरीज के आईफोन्स में कंपनी बड़ी बैटरी उपलब्ध करा सकती है। अपकमिंग फोन्स की बैटरी पिछले आईफोन्स की तुलना में कहीं ज्यादा बैकअप दे सकती है जिससे जल्दी बैटरी ड्रेन होने की समस्या नहीं होगी और आपको बार-बार चार्जिंग पर भी नहीं लगाना पड़ेगा।
  • iPhone 17 सीरीज में इस बार कंपनी वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दे सकती है। यह पहली बार होगा जब आईफोन में फैंस को रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलेगा।
  • लीक्स की मानें तो इस बार एप्पल iPhone 17 सीरीज को एक नए डिजाइन और पैटर्न के साथ लॉन्च कर सकता है। पिछले कई सालों से आईफोन लवर्स को नए डिजाइन का इंतजार है जो इस बार खत्म हो सकता है।
  • iPhone 17 सीरीज में इस बार प्लस मॉडल की जगह कंपनी iPhone 17 Air को ला रही है। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन हो सकता है। यह आईफोन कीमत में भी सस्ता हो सकता है।
  • iPhone 17 Pro Max में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। iPhone 17 Pro Max में Google Pixel जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। एप्पल इस बार प्रो सीरीज में 12GB तक की रैम दे सकता है। iPhone 17 Pro Max में कंपनी 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दे सकती है जो कि अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड हो सकता है।
  • लीक्स की मानें तो iPhone 17 Pro Max में पिछले वेरिएंट की तुलना में बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। एप्पल इस टॉप वेरिएंट को 5000mAh की बैटरी के साथ पेश कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited