टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 सीरीज में लॉन्च होने जा रहा है यह खास वेरिएंट, इसके जैसे फीचर्स अब तक किसी भी आईफोन में नहीं मिले

Apple आज लंब इंतजार के बाद iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च इवेंट में कंपनी 4 धमाकेदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि इस इवेंट में एप्पल एक ऐसा आईफोन लाने जा रही है जो कि पहली बार लॉन्च होगा।
iPhone 17 Series

आईफोन 17 सीरीज के आईफोन्स में फैंस को कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। (फोटो क्रेडिट-Digit)

iPhone 17 Launch Update: लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार iPhone 17 Series से पर्दा उठने जा रहा है। Apple आज रात कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में आईफोन 17 सीरीज के लिए Awe Dropping इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी आईफोन के साथ साथ दूसरे कई सारे प्रोडक्ट को पेश करने वाली है। हालांकि जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है वह आईफोन की नई सीरीज है। इस सीरीज में कंपनी अपने फैंस के लिए 4 आईफोन्स को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि इस बार कंपनी एक स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है जो कि अब तक किसी भी आईफोन सीरीज का हिस्सा नहीं था।

आपको बात दें कि लॉन्च इवेंट में कंपनी फैंस के लिए iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश करने वाली है। iPhone 17 Air को एप्पल की तरफ से पहली बार लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air को लिस्ट में शामिल किया है। यही वजह है कि इस नए आईफोन को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

अब तक का सबसे अलग आईफोन

iPhone 17 Air के मार्केट में आने से पहले ही इसको लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। अपकमिंग सीरीज से बाकी आईफोन्स की तुलना में यह सबसे अलग और यूनिक होने वाला है। लीक्स की मानें तो iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम आईफोन होने वाला है। अगर आपको स्लिम स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो अपकमिंग आईफोन आपको खूब भाने वाला है। लीक्स के मुताबिक iPhone 17 Air सिर्फ 5.5mm की थिकनेस के साथ आ सकती है।

iPhone 17 Air कैमरा-स्टोरेज

Dbrand, Pitaka और Nudient जैसी कंपनियों की तरफ से iPhone 17 Air के केस का भी खुलासा किया कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि इसमें फैंस को सिंगल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। एप्पल इसमें 48MP का कैमरा सेंसर दे सकता है। iPhone 17 Air स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें फैंस को बेस वेरिएंट में 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसके साथ इसमें 512GB और 1TB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा।

इस बार होगा सबसे बड़ा बदलाव

Apple इस बार नई आईफोन सीरीज में सिम पोर्ट को लेकर बड़ा अपग्रेड कर सकता है। अब तक नई आईफोन सीरीज को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बार कंपनी फिजिकल सिम कार्ड का ऑप्शन हटा सकती है। iPhone 17 Air में आपको सिर्फ ई-सिम का ही ऑप्शन मिलेगा। iPhone 17 Air की बाजार में सीधी टक्कर साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge से होने वाली है।

iPhone 17 लॉन्च इवेंट यहा देखें

अगर आप iPhone 17 Series का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो बता दें कि यह मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार रात 10.30 मिनट से इवेंट शुरू होगा। आप इस इवेंट को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट www.apple.com, एप्पल टीवी एप्लीकेशन या फिर एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- BSNL ने लॉन्च किया 72 दिन वाला सबसे धमाकेदार रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited