टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple iPhone 17 सीरीज में Pro Max हाई-एंड पावर यूजर्स के लिए है, जिसमें कैमरा और परफॉर्मेंस टॉप लेवल पर हैं। iPhone Air हल्के, पतले और बैटरी-फ्रेंडली डिजाइन के साथ आता है, जबकि iPhone 17 मिड-रेंज यूजर्स को संतुलित फीचर्स देता है। भारत में यह सीरीज 82,900 रुपये से 2.3 लाख रुपये तक उपलब्ध होगी और जल्द ही Apple Online Store और रीटेल पार्टनर्स पर बिक्री शुरू होगी।

FollowGoogleNewsIcon

iPhone 17 Vs iPhone Air Vs iPhone 17 pro Vs iPhone 17 Pro Max: एप्पल ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 शामिल हैं। इस बार कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा अपग्रेड दिया है। iPhone Air को पतले-हल्के डिजाइन और बैटरी एन्हांसमेंट के लिए पेश किया गया है, वहीं Pro Max सबसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन चारों मॉडल में फर्क क्या-क्या हैं। नहीं न! तो चलिए जानते हैं।

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर

भारत में कीमत और वेरिएंट

भारत में iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,49,900 रखी गई है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,990 रुपये, iPhone Air की कीमत ₹1,19,900 और iPhone 17 की कीमत ₹82,900 से शुरू होती है। चारों मॉडल 256GB से शुरू होकर अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शंस में आते हैं। Pro Max 2TB तक स्टोरेज ऑफर करता है, जबकि iPhone 17 केवल 512GB तक स्टोरेज उपलब्ध है।

सभी मॉडल की मुख्य खासियत

iPhone Air में Titanium फ्रेम है और सिर्फ 5.64mm मोटाई दी गई है, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बनाती है। वहीं, iPhone 17 Pro Max, प्रो और iPhone 17 में एल्युमिनियम फ्रेम है। डिस्प्ले साइज क्रमशः 6.9 इंच (Pro Max), 6.4 इंच (Pro) 6.5 इंच (Air) और 6.3 इंच (iPhone 17) है। सभी मॉडल्स Super Retina XDR, ProMotion 120Hz, Always-On और Dynamic Island के साथ आते हैं।

End Of Feed