टेक एंड गैजेट्स

Jio का एक और तहलका प्लान, 200 दिन तक रिचार्ज की अब 'नो टेंशन'

रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो के पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान भी मौजूद है जिससे आप 200 दिन तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स और दमदार ऑफर्स की बदौलत आज जियो सबसे पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। देशभर में करीब 48 करोड़ मोबाइल यूजर्स जियो के सिम को इस्तेमाल करते हैं। अपने ग्राहकों की जरूरतों का कंपनी बखूबी ध्यान रखती है। कंपनी ने बार-बार रिचार्ज के झंझट से राहत देने कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स पेश किए हैं। जियो की लिस्ट में अब एक ऐसा सस्ता प्लान भी जो आपको 200 दिन के लिए टेंशन फ्री कर देगा।

जियो की लिस्ट में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो के पास ग्राहकों के रिचार्ज प्लान्स की अलग-अलग कैटेगरी मौजूद है। जियो के पोर्टफोलियो में पॉपुलर प्लान्स, True 5G अनलिमिटेड प्लान्स, गेमिंग प्लान्स, एंटरटेनमेंट प्लान्स, एनुअल प्लान्स, जियो फोन प्लान्स, जियो फोन प्राइमा प्लान्स, डाटा पैक्स, जियो भारत फोन प्लान्स और वैल्यू प्लान्स जैसी कई सारी कैटेगरी मौजूद हैं। इन सभी प्लान्स में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह रिचार्ज प्लान्स मिल जाते हैं।

Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज

अगर आप 28 दिन वाला मंथली प्लान लेकर थक चुके हैं तो जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। जियो के पास अब 56 दिन से लेकर 90 दिन, 98 दिन, 336 दिन और 365 दिन जैसे कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने Airtel, Vi और BSNL की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि इस प्लान ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

End Of Feed