टेक एंड गैजेट्स

Nano Banana ट्रेंड क्या है? चुटकियों में ऐसे बनाएं अपनी 3D इमेज, जानें प्रॉम्प्ट और स्टेप बॉय स्टेप प्रॉसेस

Ghibli Art के बाद सोशल मीडिया में इन दिनों Nano Banana 3D ट्रेंड इस समय जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये क्या है और आप कैसे 3D इमेंज बना सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा तेजी से बढ़ा रहा है। कंटेंट क्रिएशन से लेकर इमेजन जनरेशन तक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। अलग-अलग टेक कंपनियां अपने एआई टूल्स में नए नए इमेज जनरेटिंग टूल्स देकर यूजर्स को नया एक्सपीरियंस दे रही हैं। कुछ दिनों पहले ChatGPT के Ghibli आर्ट ने जमकर तहलका मचाया था और अब Nano Banana ट्रेंड इस समय सुर्खियों में बना हुआ है।

आप भी आसानी से नैनो बनाना ट्रेंड में 3D इमेज को क्रिएट कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में Nano Banana ट्रेंड को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। हर कोई इस नए ट्रेंड को अजमानें में लगा हुआ है। घिबली आर्ट की तरह इस समय लोग नैनो बनाना ट्रेंड को फॉलो करने में लगे हुए हैं। अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये 'नैनो बनाना' ट्रेंड क्या है और क्यों लोग इसके दीवाने बने हुए हैं।

Nano Banana फीचर के जरिए आप अपनी किसी भी फोटो को 3D मिनिएचर लुक में डिजाइन कर सकते हैं। Nano Banana फीचर से बनी फोटोज एक अलग लुक में होती है और इंप्रेसिव भी दिखती हैं। Nano Banana ट्रेंड के जरिए 3D मिनिएचर फोटो क्रिएट करने के लिए आपको Google के एआई टूल Gemini का इस्तेमाल करना होगा।

End Of Feed