टेक एंड गैजेट्स

फेस्टिव सीजन में Google का कमाल, Gmail में आ गया ‘Purchases’ टैब फीचर, यूजर्स को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Google ने फेस्टिव सीजन में करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Gmail में ‘Purchases’ टैब को जोड़ा है। इससे देशभर के जीमेल यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
Gmail (2)

यूजर्स की सहूलियत के लिए गूगल ने जीमेल में जोड़ा नया फीचर। (फोटो क्रेडिट-iStock)

Google Gmail New Feature: अगर आपके पसा स्मार्टफोन है तो जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। जीमेल स्मार्टफोन्स की एक बेसिक जरूरत है। इसके बिना ऑफ फोन हीं चला सकते और न ही ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। टेक जायंट गूगल अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर जीमेल में नए फीचर्स ऐड ऑन करता रहता है। इस बीच गूगल ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए Gmail में एक नया ‘Purchases’ टैब जोड़ दिया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

त्यौहारों के सीजन में हर साल करोड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करते हैं। फेस्टिव सीजन आते ही फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स की तरफ से भी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया गया है। अब गूगल ने भी अपने यूजर्स के काम को आसान करने के लिए जीमेल में ‘Purchases’ को जोड़ा है। इस नए टैब से देशभर के करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।

Purchases Tab से काम होगा आसान

Gmail का ‘Purchases’ बटन यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। यह टैब यूजर्स के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीदे गए सामान और उनकी डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी को एक जगह पर दिखाएगा। इसका एक बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अब यूजर्स को अपने खरीदे गए सामान की जानकारी के लिए अलग अलग मेल्स को नहीं चेक करना होगा।

यूजर्स चाहे कपड़े खरीदें, कोई घरेलू सामान खरीदें, ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, स्मार्टफोन खरीदें या फिर कोई और सामान खरीदें जीमेल का ‘Purchases’ टैब सभी तरह की खरीदारी को एक जगह पर ऑर्गेनाइज्ड तरीके से दिखाएगा। गूगल के मुताबिक यह परचेज टैब यूजर्स के आने वाले पैकेज की डिलीवरी को एक अलग नॉटिफिकेशन के साथ दिखाएगा। इसके साथ ही जिन पैकेज की डिलीवरी अगले 24 घंटे में होने वाली होगी उनकी जानकारी इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई जाएगी।

आपको बता दें कि ‘Purchases’ टैब के अलावा गूगल ने जीमेल में एक समरी कार्ड नाम का फीचर भी जोड़ा है। इसमें यूजर्स को ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ी सभी जानकारी और पैकेज की अपडेट्स एक आसान इंटरफेस के साथ दी जाएगी। गूगल के मुताबिक जीमेल का यह नया फीचर वेब और मोबाइल ऐप दोनों ही यूजर्स को मिलेगा।

प्रमोशंस टैब हुआ स्मार्ट

गूगल अपने करोड़ों यूजर्स को सहूलियत देने के लिए जीमेल को लगातार अपग्रेड कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में जीमेल में मिलने वाले प्रमोशंस टैब को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बना दिया है। अब जीमेल यूजर्स अपने प्रमोशनल्स ईमेल्स को ‘Most Relevant’ के आधार पर सेट कर पाएंगे। इसका एक बड़ा फायदा यूजर को यह होगा कि उसे उन ब्रैंड्स के अपडेट पहले मिलेंगे जिनमें उनका इंट्रेस्ट होगा।

यह भी पढ़ें- Google Pay, Paytm, PhonePe के करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 सितंबर से बदलने जा रहे हैं नियम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited