टेक एंड गैजेट्स

Next Gen GST से कितनी होगी बचत? MyGov प्लेटफॉर्म पर ऐसे करें चेक

देश में 22 सितंबर से नेक्स्ट-जेन जीएसटी लागू होने जा रहा है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि किस सामान पर कितनी बचत होगी। इसी सवाल का जवाब माईगव प्लेटफॉर्म ने दिया है, जहां एक खास वेबसाइट के जरिए ग्राहक खुद अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर नई और पुरानी कीमतों की तुलना कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Next Gen GST Check: देश में 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने जा रही हैं। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि किस सामान पर कितनी बचत होगी। इसका आसान जवाब माईगव प्लेटफॉर्म ने दिया है, जहां ग्राहक खुद अपने मनपसंद सामान पर नई और पुरानी कीमतें चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

(Image-x/mygovindia)

सेविंग विद जीएसटी डॉट इन

माईगव ने एक नई वेबसाइट ‘savingswithgst.in’ शुरू की है। यहां आप किसी भी सामान को कार्ट में डालकर उसकी कीमत तीन तरह से देख सकते हैं- बेस प्राइस, वैट के समय की कीमत और नेक्स्ट-जेन जीएसटी के बाद की कीमत। इस तरह ग्राहक तुरंत जान पाएंगे कि किस प्रोडक्ट पर कितनी बचत हो रही है। इसके अलावा, माईगव की ओर से नागरिकों को एक क्यूआर की सुविधा भी दी गई है, जिसे स्कैन कर 'सेविंग्सविदजीएसटी' वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकेगा।

End Of Feed