टेक एंड गैजेट्स

Nothing ने भारतीय ग्राहकों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, कर सकेंगे फोन का हैंड्स ऑन एक्सपेरियंस

उन्होंने कहा, ''सीएमएफ के साथ हम यहां अपना वैश्विक मुख्यालय स्थापित करने और स्थानीय प्रतिभाओं के साथ अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं।''

FollowGoogleNewsIcon

लंदन स्थित उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी 'नथिंग' इस साल भारत में अपना पहला स्टोर खोलेगी जबकि इसका सहयोगी ब्रांड सीएमएफ यहां पर अपना वैश्विक मुख्यालय खोलने जा रहा है। नथिंग के सह-संस्थापक एकिस इवान्जेलिडिस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

Nothing Phone 3

उन्होंने यह भी बताया कि नथिंग का स्मार्टफोन 'फोन (3)' भारत में ही बनाया जा रहा है और अब इसका निर्यात भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, ''सीएमएफ के साथ हम यहां अपना वैश्विक मुख्यालय स्थापित करने और स्थानीय प्रतिभाओं के साथ अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने की प्रक्रिया में हैं।''

इवान्जेलिडिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''हम इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर भी खोलने जा रहे हैं।'' सीएमएफ, नथिंग का एक डिजाइन-केंद्रित प्रौद्योगिकी ब्रांड है जिसे वर्ष 2023 में पेश किया गया था।

End Of Feed