टेक एंड गैजेट्स

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स

अगर आप एक लेटेस्ट टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy Tab S10 Lite एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस टैबलेट को हाल ही में मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको कई सारे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक टैबलेट लॉन्च हुए हैं। रियलमी, सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला समेत कई ब्रैंड्स की तरफ से टैबलेट को लॉन्च किया गया है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की तरफ से हाल ही में Galaxy Tab S10 Lite को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसे खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया है। मतलब भारतीय बाजार में इसकी सेल शुरू हो चुकी है।

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट टैबलेट में की सारे दमदार फीचर्स दिए हैं। (फोटो क्रेडिट- Samsung)

Samsung Galaxy Tab S10 Lite एक मल्टी रोल टैबलेट है। कंपनी ने इस टैबलेट को प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें आप आसानी से डेली रूटीन वर्क, एंटरटेनमेट पर्पज और अपने ऑफिस वर्क को पूरा कर पाएंगे। आइए आपको इस टैबलेट की डिटेल जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 6GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है। WiFi वाले 6GB + 128GB को खरीदने के लिए आपको 30,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं WiFi वाले 8GB + 256GB को खरीदने के लिए आपको 40,999 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप Samsung Galaxy Tab S10 Lite के 5G कनेक्टिविटी वाले बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 35,999 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 5G वाले 256GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 45,999 रुपये रखी है। इस टैबलेट को आप Silver, Grey और Red तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

End Of Feed