टेक एंड गैजेट्स

Samsung Galaxy Tab S11 और S11 Ultra की भारतीय कीमत की घोषणा, जानें ऑफर्स

Galaxy Tab S11 सीरीज की शुरुआती कीमत Tab S11 Wi-Fi (12GB+128GB) मॉडल के लिए 74,999 रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल Tab S11 Ultra LTE (12GB+512GB) की कीमत ₹1,35,999 रखी गई है। ग्राहकों को इस पर ₹10,000 तक का कैशबैक और अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। छात्रों के लिए कंपनी ने ₹6,000 तक की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung Galaxy Tab S11 and Tab S11 Ultra India Price: सैमसंग ने भारत में अपनी नई Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra मॉडल शामिल हैं। इन टैबलेट्स की शुरुआती कीमत ₹74,999 रखी गई है और ये नए 3nm प्रोसेसर, रीडिजाइन S Pen, AI फीचर्स और अपग्रेडेड DeX मोड जैसी खासियतों के साथ आते हैं। आइए जानते हैं कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की पूरी डिटेल।

Samsung Galaxy Tab S11 Series (Photo-Samsung.com)

भारत में कीमत और वेरिएंट

Galaxy Tab S11 सीरीज की शुरुआती कीमत Tab S11 Wi-Fi (12GB+128GB) मॉडल के लिए 74,999 रुपये है। वहीं टॉप एंड मॉडल Tab S11 Ultra LTE (12GB+512GB) की कीमत ₹1,35,999 रखी गई है। ग्राहकों को इस पर ₹10,000 तक का कैशबैक और अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। छात्रों के लिए कंपनी ने ₹6,000 तक की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया है।

कीमत और ऑफर्स

मॉडलमेमोरीस्टोरेजअसली कीमतकैशबैक/अपग्रेड बोनसनेट कीमतछात्र ऑफर
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB128GB₹80,999₹6,000/₹5,000₹74,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 LTE12GB128GB₹93,999₹6,000/₹5,000₹87,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB256GB₹85,999₹6,000/₹5,000₹79,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 LTE12GB256GB₹98,999₹6,000/₹5,000₹92,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Wi-Fi12GB512GB₹96,999₹6,000/₹5,000₹90,999₹4,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra Wi-Fi12GB256GB₹1,10,999₹10,000/₹9,000₹1,00,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra LTE12GB256GB₹1,24,999₹10,000/₹9,000₹1,14,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra Wi-Fi12GB512GB₹1,21,999₹10,000/₹9,000₹1,11,999₹6,000
Samsung Galaxy Tab S11 Ultra LTE12GB512GB₹1,35,999₹10,000/₹9,000₹1,25,999₹6,000
End Of Feed