मोटोरोला ने मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला लैपटॉप भारत में किया लॉन्च, मिलेगी 1TB तक की स्टोरेज

Moto Book 60 Pro/Photo- Flipkart
मोटोरोला ने अपने नए लैपटॉप Moto Book 60 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। Moto Book 60 Pro के साथ Intel Core Ultra 7 और Core Ultra 5 H-series प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके अलावा इस लैपटॉप को मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है जो कि इसकी मजबूती की गारंटी देता है। इसमें कई सारे एआई फीचर्स भी हैं। Moto Book 60 Pro के साथ 14 इंच की 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है और साथ में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है।
Moto Book 60 Pro की कीमत
Moto Book 60 Pro की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत में Intel Core Ultra 5 वाला 16GB रैम वेरियंट मिलेगा, वहीं Intel Core Ultra 7 और 32GB RAM वेरियंट की कीमत 80,990 रुपये रखी गई है। लैपटॉप के साथ 1TB तक की SSD स्टोरेज मिलेगी।
Moto Book 60 Pro की स्पेसिफिकेशन
Moto Book 60 Pro में 14 इंच की 2.8K (2,880×1,800) OLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। स्क्रीन के साथ TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन है। Moto Book 60 Pro के साथ Windows 11 Home मिलेगा।
New GST Rate: 22 सितंबर से हर कोई खरीदेगा बुलेट, सस्ती हो जाएंगी Royal Enfield की ये 5 बाइक्स
मोटोरोला का नया Book 60 Pro लैपटॉप स्मार्ट कनेक्ट (Smart Connect) फीचर के साथ आता है, जो क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा देता है। इसके जरिए यूजर क्रॉस कंट्रोल से टैबलेट को लैपटॉप से ऑपरेट कर सकते हैं, स्वाइप टू स्ट्रीम से ऐप्स को बड़ी स्क्रीन पर शिफ्ट कर सकते हैं और फाइल ट्रांसफर से डिवाइसों के बीच तेजी से डेटा शेयर कर सकते हैं।
यह लैपटॉप MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करता है। इसमें दो 2W डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए इसमें Windows Hello फेसियल रिकग्निशन वाला IR कैमरा और प्राइवेसी शटर भी मौजूद है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Moto Book 60 Pro में 60Wh बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, दो USB-C 3.2 Gen 1 (पावर डिलीवरी 3.0 और DisplayPort 1.4 सपोर्ट के साथ), एक HDMI 2.1 TMDS, 3.5mm ऑडियो जैक और एक microSD कार्ड रीडर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited