iPhone 17 Air Vs iPhone 17 Pro: कीमत, फीचर्स और स्पेक्स में कौन है बेस्ट?

iPhone 17 Air सबसे स्लिम आईफोन होगा। (फोटो क्रेडिट-Digit)
iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro: एप्पल 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी पेश करने वाली है, जो आईफोन 17 प्लस की जगह लेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल बेहद स्लिम डिजाइन के साथ आएगा और प्रो मॉडल्स जैसे कई फीचर्स देगा। आइए जानते हैं iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro में कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी और कैमरे के मामले में क्या फर्क हो सकता है।
कीमत में कितना होगा अंतर
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत 256GB वेरिएंट के लिए लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro की कीमत में इजाफा होने की संभावना है और यह 256GB वेरिएंट के लिए करीब ₹1.25 लाख से शुरू हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक कीमत का ऐलान 9 सितंबर को ही होगा।
डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone 17 Air को 5.5mm की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी और टाइटेनियम फ्रेम के साथ लाया जा सकता है। इसमें एक सिंगल रियर कैमरा, एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमें फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा।
वहीं, iPhone 17 Pro में एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बॉडी के साथ बड़ा कैमरा बार होगा, जिसमें तीन कैमरे शामिल होंगे। डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 Air में 6.6 इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि Pro वेरिएंट में 6.3 इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें ProMotion टेक्नोलॉजी और ज्यादा ब्राइटनेस दी जा सकती है।
iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro: संभावित फीचर्स कंंपेरिजन
फीचर / स्पेसिफिकेशन | iPhone 17 Air | iPhone 17 Pro | ||
अनुमानित कीमत (India) | ₹1,00,000 (256GB) | ₹1,25,000 (256GB) | ||
डिजाइन मोटाई | लगभग 5.5 मिमी, अल्ट्रा स्लिम | मोटा और थोड़ा भारी | ||
फ्रेम और बिल्ड | टाइटेनियम फ्रेम, सिंगल रियर कैमरा, फिजिकल सिम स्लॉट नहीं | एल्यूमीनियम/ग्लास फ्रेम, ट्रिपल कैमरा सेटअप | ||
डिस्प्ले | 6.6-इंच LTPO OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट | 6.3-इंच LTPO OLED, 120Hz ProMotion, ज्यादा ब्राइट | ||
प्रोसेसर और RAM | A19 Pro चिप + 12GB RAM | A19 Pro चिप + 12GB RAM | ||
बैटरी | 2,900 mAh | 3,700 mAh | ||
कैमरा (रियर) | 48MP सिंगल कैमरा | 48MP ट्रिपल कैमरा (नया टेलीफोटो लेंस सहित) | ||
कैमरा (फ्रंट) | 24MP फ्रंट कैमरा | 24MP फ्रंट कैमरा | ||
अन्य फीचर्स | एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन | बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की संभावना |
परफॉर्मेंस और बैटरी
दोनों मॉडल्स को A19 Pro चिप और 12GB रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यानी परफॉर्मेंस और AI फीचर्स दोनों में ही कोई खास अंतर नहीं होगा। बैटरी के मामले में iPhone 17 Air में 2900mAh की बैटरी और iPhone 17 Pro में 3700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स
कैमरे के मामले में iPhone 17 Air में केवल एक 48MP का सिंगल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस की कमी होगी। वहीं, iPhone 17 Pro में 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें नया 48MP टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है। दोनों फोन में 24MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की चर्चा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited