Samsung Galaxy Unpacked 2025: 4 सितंबर को लॉन्च होंगे Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Samsung Galaxy Unpacked 2025 (image-Samsung)
Samsung Galaxy Unpacked 2025: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि 4 सितंबर को होने वाले Galaxy Unpacked Event में कई प्रीमियम डिवाइस को पेश करेगा। इसमें Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 टैबलेट भी शामिल होंगे, जो Android 16 और One UI 8.0 पर चलेंगे और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख और समय
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 का आयोजन 4 सितंबर को सुबह 5:30 बजे (ET) और भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे होगा। यह इवेंट पूरी तरह ऑनलाइन होगा और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: फोन चार्ज करते वक्त भूलकर न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
गैलेक्सी S25 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लीक्स के अनुसार, Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन होगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर सेटअप दिया जा सकता है। फ्रंट में 12MP का कैमरा हो सकता है।
बैटरी और प्रोसेसर की ताकत
Galaxy S25 FE को 4,900mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है, जो S24 FE से थोड़ी बड़ी है। यह डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर पर चलेगा, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल माना जा रहा है। साथ ही, सैमसंग ने सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
गैलेक्सी Tab S11 की खासियतें
फोन के कई और लीक्स सामने आए हैं। लीक्स के अनुसार, Galaxy Tab S11 में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। इसमें Wi-Fi 6E, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसी लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे। यह टैब 8,400mAh बैटरी से पावर होगा और कैमरे में 13MP रियर व 12MP फ्रंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
एप्पल लॉन्च से पहले सैमसंग का दांव
गौरतलब है कि Samsung का यह बड़ा इवेंट Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से ठीक पांच दिन पहले हो रहा है। टेक इंडस्ट्री में इसे प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा जमाने की बड़ी रणनीति माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण

ChatGPT की कंपनी कंटेंट के लिए दे रही नौकरी, 3.4 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी, एक्सपर्ट हैं तो अप्लाई करें

Instagram 10 सितंबर से क्या सच में बंद होने जा रहा है? जान लें सोशल मीडिया में वायरल दावे की सच्चाई

हिंदी बोलेगा मेटा का एआई चैटबॉट! भारतीय यूजर्स के लिए शुरू हुई नई पहल: रिपोर्ट

एप्पल की भारत में धूम: सालाना बिक्री पहली बार 9 अरब डॉलर पार, दो नए स्टोर भी खुले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited