टेक एंड गैजेट्स

दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो की तरफ से हाल ही में भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन Tecno Pova slim 5G को लॉन्च किया गया था। अगर आप एक नया स्मारट्फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि अब यह खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

FollowGoogleNewsIcon

2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी शानदार रहा है। बजट सेगमेंट के साथ साथ फ्लैगशिप और प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन्स ने बाजार में दस्तक दी है। हाल ही में स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नोल की तरफ से बाजार में Tecno Pova slim 5G को लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि यह स्मार्टफोन अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)

Tecno Pova slim 5G एक फ्लैगशिप कैटेगरी का स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं। स्मार्टफोन्स में आपको स्लिम डिजाइन के साथ-साथ आपको दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाला है। आइए आपको इसके वेरिएंट, कीमत और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं।

Tecno Pova slim 5G की कीमत

Tecno Pova slim 5G में आपको 8GB+128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आप इसे अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 19,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इस स्मार्टफोन में आपको Cool Black, Sky Blue और Slim White कलर ऑप्शन मिलते हैं।

End Of Feed