टेक एंड गैजेट्स

2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये 5 कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

व्हाट्सएप अब आपको किसी भी चैट को पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से सुरक्षित करने की सुविधा देता है। इससे आपकी प्राइवेट चैट्स और भी सुरक्षित हो जाती हैं। इसके अलावा टेलीग्राम की तरह अब व्हाट्सएप ने भी वॉइस चैट चैनल्स का फीचर शुरू किया है। इसमें आप अपने दोस्तों या ग्रुप्स के साथ रीयल-टाइम ऑडियो कन्वर्सेशन कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Top 5 Cool WhatsApp Features: यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स को अपग्रेड कर रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग और सिक्योरिटी अनुभव मिल सके। साल 2025 में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स आए हैं जो चैटिंग को पहले से ज्यादा आसान, मजेदार और सुरक्षित बनाने वाले हैं। यहां हम आपको व्हाट्सएप के 5 सबसे कूल फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

साल 2025 में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स आए हैं जो चैटिंग को पहले से ज्यादा आसान, मजेदार और सुरक्षित बनाने वाले हैं।

1. एडवांस्ड चैट लॉक फीचर

व्हाट्सएप अब आपको किसी भी चैट को पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से सुरक्षित करने की सुविधा देता है। इससे आपकी प्राइवेट चैट्स और भी सुरक्षित हो जाती हैं।

2. मैसेज एडिट और अनसेंड

अब व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को आप 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। साथ ही अगर गलती से मैसेज चला भी गया हो तो उसे "अनसेंड" करके हटा भी सकते हैं। यह फीचर सबसे काम का लगता है।

End Of Feed