Sennheiser ने लॉन्च किया नया वायरलेस ईयरबड्स, एक बार चार्ज होने पर 60 घंटे तक चलेगी बैटरी

Sennheiser Momentum 4 Wireless headphone/Photo- Sennheiser
Sennheiser ने 80 साल पूरे होने के खास मौके पर Sennheiser Momentum 4 वायरलेस हेडफोन को भारत में पेश किया है। Sennheiser Momentum 4 को जर्मनी के Bond Truluv की साझेदारी में डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन काफी हद तक Sennheiser HD 414 हेडफोन जैसी है जो कि कंपनी का आइकॉनिक हेडफोन है। एक बार की चार्जिंग के बाद Sennheiser Momentum 4 की बैटरी को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
Sennheiser Momentum 4 Wireless की कीमत
भारतीय बाजार में Sennheiser Momentum 4 वायरेस हेडफोन की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि स्टैंडर्ड हेडफोन को 34,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Sennheiser Momentum 4 Wireless की स्पेसिफिकेशन
Sennheiser Momentum 4 Wireless में 42mm का ट्रांसड्यूसर सिस्टम दिया गया है। हेडफोन को काफी हल्का बनाया गया है। यह एक पैडेड हेडबैंड वाला हेडफोन है। इसके साथ बढ़िया कुशन और एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है जिसके साथ ट्रांसपैरेंसी मोड भी है।
साउंड आउटपुट के इनबिल्ट इक्विलाइजर दिया गया है। इसमें पर्सनलाइज्ड ऑडियो भी है यानी आप अपने हिसाब से ऑडियो को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ Smart Control Plus ऐप का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 with SBC, AAC, aptX और aptX Adaptive कोडेक का भी सपोर्ट है।
Sennheiser ने इस हेडफोन की बैटरी को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसमें 700mAh की लिथियम बैटरी दी गई है जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें क्विक चार्जिंग भी है जिसे लेकर 5 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे के बैकअप का दावा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये 5 कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

फ्री में इस्तेमाल करें YouTube प्रीमियम का यह खास फीचर, जानें तरीका

WhatsApp: Video Call करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये धमाकेदार AI फीचर

ChatGPT पर भूलकर भी न करें ये बातें, घर पहुंच जाएगी पुलिस, जिंदगी भर के लिए पछताना पड़ सकता है

IMC 2025 सिर्फ 5G, AI पर ही नहीं, किसानों, छात्रों और छोटे उद्योगों पर भी होगा फोकस: ज्योतिरादित्य सिंधिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited