टेक एंड गैजेट्स

249 रुपये वाला प्लान हटाने पर TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों से मांगा जवाब, क्या फिर से आएगा सस्ता प्लान?

टेलिकॉम कंपनियों की तरह से हाल ही में सस्ता रिचार्ज प्लान हटाया गया था। अब इसको लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों से सवाल किया है। ट्राई ने सेवा प्रदाताओं से इस पर जवाब देने को कहा है।

FollowGoogleNewsIcon

मोबाइल फोन्स हमारे डेली रूटीन लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि ये तभी तक काम करते हैं जब इसमें रिचार्ज प्लान हो और इंटरनेट कनेक्शन हो। अधिकांश लोग फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। जब तक रिचार्ज प्लान्स सस्ते थे तब तक मोबाइल यूजर्स बड़े ही आराम से दो-दो नंबर रिचार्ज कर पा रहे थे। महंगे रिचार्ज प्लान्स की मार झेल रहे मोबाइल यूजर्स को पिछले महीने तब बड़ा झटका लगा जब देश की दो दिग्गज कंपनियों ने अपनी लिस्ट से 249 रुपये के प्लान को हटा दिया था। टेलिकॉम कंपनियों के इस फैसले को लेकर टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑथारिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने जवाब मांग लिया है।

टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में इस सस्ते रिचार्ज प्लान को लिस्ट से रिमूव किया था।

TRAI ने उठाए सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब TRAI की तरफ से इसको लेकर टेलिकॉम कंपनियों से सवाल पूछा गया है। ट्राई ने सेवा प्रदाताओं से उस रिचार्ज प्लान को हटाने पर जबाव देने को कहा है। आपको बता दें कि रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद सिर्फ 249 रुपये का ही प्लान ऐसा था जो मोबाइल यूजर्स को थोड़ी राहत दे रहा है। करोड़ों मोबाइल यूजर्स इस प्लान के साथ अपना महीने भर का काम चला ले रहे थे। लेकिन, टेलीकॉम कंपनियों ने इसे हटाकर ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया था।

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों से पूछा है कि आखिर इस सस्ते प्लान को हटाने का कारण क्या था और इससे मोबाइल यूजर्स पर क्या असर पड़ा है।

End Of Feed