टेक एंड गैजेट्स

TRAI Report: Jio-Airtel की फिर हुई मौज, VI-BSNL को लगा बड़ा झटका

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नई रिपोर्ट जारी कर दी गई है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में भी जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं।
TRAI Report

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में एमएनपी कराने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI की तरफ से मंथली सब्सक्राइबर डाटा रिपोर्ट जारी कर दी गई है। TRAI की नई रिपोर्ट में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आंकड़ों में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला। जुलाई के महीने में MNP कराने वाले यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी। हर बार की तरह इस महीने भी सब्स्क्राइबर्स जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो और एयरटेल आगे रहे। वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर से भारी नुकसान हुआ है।

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 तक देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1171.91 मिलियन पहुंच गई है। वहीं अगर वायरलेस और वायरलाइन दोनों के मिलाकर टेलीकॉम यूजर्स की बात करें तो यह संख्या अब बढ़कर 1220.02 मिलियन तक पहुंच गई है। ट्राई के मुताबिक इस दौरान कुल 1.66 मिलियन नए कनेक्शन जुड़े हैं।

TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय 5G FWA ग्राहकों की संख्या लगभग 84 लाख पहुंच गई है। इससे एक महीने पहले यानी जून में यह संख्या करीब 78 लाख थी। शहरी क्षेत्रों में 5G FWA यूजर्स की संख्या 5.02 मिलियन बढ़ी जबकि वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यूजर्स की बढ़ोतरी 3.38 मिलियन रही। देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी जियो के पास इस समय सबसे ज्यादा 6.4 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं एयरटेल के पास 5G FWA यूजर्स की संख्या 1.9 मिलियन है।

किसने कितने ग्राहक जोड़े

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई के महीने में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में जियो नंबर एक पर रहा। जुलाई 2025 में जियो ने अपने साथ करीब 4.8 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं एयरटेल भी जियो के करीब ही रहा। Airtel ने जुलाई के महीने में अपने साथ 4.6 लाख नए ग्राहक जोड़े। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को एक बार फिर से ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। वीआई ने जुलाई में करीब 1 लाख सब्सक्राइबर्स खो दिए।

Jio-Airtel-Vi मार्केट शेयरआपको बता दें कि रिलायंस जियो इस समय 41.04 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ देश का नंबर एक टेलीकाम कंपनी बनी हुई है। इस समय जियो के पास करीब 47.75 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। वहीं एयरटेल का मौजूदा समय में मार्केट शेयर 33.65 प्रतिशत है। एयरटेल के पास इस समय करीब 39.1 करोड़ मोबाइल यूजर्स है। वीआई का मार्केट शेयर अब सिर्फ 17.52 प्रतिशत ही रह गया है। कंपनी के पास अभी भी करीब 20.3 करोड़ यूजर्स मौजूद है। सरकारी कंपनी BSNL के मार्केट शेयर की बात करें तो यह सिर्फ 7.7 प्रतिशत का है। BSNL के पास देशभर में अब सिर्फ 9.3 करोड़ यूजर्स हैं।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited