टेक एंड गैजेट्स

सितंबर 2025 में धूम मचाने आ रहे हैं iPhone और Samsung के ये दमदार फोन, देखें लिस्ट

Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट का ऐलान किया है, जहां iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। इसके अलावा Oppo 12 से 14 सितंबर के बीच अपनी Oppo F31 सीरीज लॉन्च कर सकती है। वहीं Samsung 19 सितंबर को Galaxy S25 FE पेश कर सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Upcoming Smartphones in September 2025: जुलाई और अगस्त में जहां स्मार्टफोन लॉन्च की बौछार देखने को मिली, वहीं सितंबर 2025 भी टेक प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो और रियलमी जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगी। सबसे बड़ा आकर्षण होगा Apple का iPhone 17 सीरीज, जिसमें पहली बार iPhone 17 Air देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं सितंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

Upcoming Smartphones in September 2025

iPhone 17 सीरीज

Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट का ऐलान किया है, जहां iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। इसमें नया iPhone 17 Air शामिल हो सकता है, जिसे अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone बताया जा रहा है। कैमरा, बैटरी और चिपसेट में बड़े अपग्रेड की उम्मीद है, जबकि Pro मॉडल्स और महंगे हो सकते हैं।

End Of Feed