टेक एंड गैजेट्स

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Vivo ने इस साल भारतीय बाजार में कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब वीवो प्रीमियम सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी जल्द ही 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

वीवो ने 2025 में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के पास अब भी अपने फैंस के लिए कई कुछ बड़े सरप्राइज बाकी हैं। वीवो भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपनी फ्लैगशिप सीरीज Vivo X300 को लॉन्च कर सकती है। अगर आप वीवो लवर्स हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ दिनों का इंताजर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही आपको बाजार में नजर आने वाली है।

वीवो बाजार में जल्द लॉन्च करेगा धांसू स्मार्टफोन सीरीज।(फोटो क्रेडिट-Digit)

Vivo X300 सीरीज को लेकर लीक्स का दौर भी शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अक्टूबर के महीने में इस फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में फैंस को एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। डिस्प्ले से लेकर बैटरी और कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक इसमें सब कुछ धमाकेदार मिलने वाला है।

Vivo X300 सीरीज में मिलेंगे धांसू फीचर्स

पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से लीक गई जानकारी के मुताबिक वीवो अपनी Vivo X300 सीरीज को 13 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी शुरुआत में इसे अपने होम मार्केट यानी चीन में ही पेश करेगी लेकिन बाद में इसे भारत समेत इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पॉवरफुल MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है। बता दें कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा।

End Of Feed