टेक एंड गैजेट्स

YouTube ने लॉन्च किया नया धमाकेदार फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स को मिल गया कमाई का नया साधन

YouTube आज के समय में वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। अब यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के लिए कमाई का भी एक प्रमुख जरिया बन चुका है। यूट्यूब ने अब क्रिएटर्स की कमाई के लिए इसमें एक और नया फीचर दे दिया है।
Youtube (1)

यूट्यूब के नए फीचर ने करोड़ों कंटेंट क्रिएटर्स की कराई मौज। (फोटो क्रेडिट-iStock)

YouTube दुनियाभर में वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। आज के समय में यह सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग ही नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का भी प्रमुख जरिया बन चुका है। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत और सुविधा के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। Youtube ने हाल ही में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसने कंटेंट क्रिटर्स की मौज करा दी है। यह नया फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को एक्स्ट्रा कमाई का मौका देने वाला है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

YouTube ने करा दी मौज

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म में Gift Goals नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। यूट्यूब का यह नया फीचर काफी हद तक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक टॉक के गिफ्टिंग फीचर जैसा ही है। इस नए गिफ्ट गोल्स फीचर के जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपने फैंस से गिफ्ट लेकर पहले से अधिक कमाई कर पाएंगे।

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ फीचर

आपको बता दें कि यूट्यूब की तरफ से सबसे पहली बार पिछले साल नवंबर के महीन में गिफ्टिंग के जरिए कमाई करने वाले फीचर का ऐलान किया था। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इसे धीरे धीरे क्रिएटर्स तक पहुंचा रही है। इस फीचर का इस्तेमाल करके दर्शक लाइव स्ट्रीम के दौरान गिफ्ट भेज सकते हैं जो कि Rubies में कनवर्ट होते हैं।

गिफ्ट पाने के लिए है ये शर्त

आपको बता दें कि हर एक 100 Rubies पर क्रिएटर्स को 1 डॉलर की कमाई होती है। इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंटेंट क्रिएटर्स को गिफ्ट तभी रिडीम कर पाएगा जब लाइव स्ट्रीमिंग वर्टिकल फॉर्म में हो रही होगी। अगर आप कंटेंट क्रिटर हैं तो आप इस फीचर को YouTube Studio के Earn टैब में जाकर ऑन कर सकते हैं।

YouTube Gift Goals फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान टारगेट सेट कर सकते हैं और फैंस से मिलने वाले गिफ्ट्स से उसे पूरा भी कर सकते हैं। क्रिएटर्स अपने फैंस को यह भी बता पाएंगे कि गोल्स पूरे होने पर वह किस तरह से सेलिब्रेट करेंगे। यूट्यूब पहले यह फीचर सिर्फ सुपरचैट में ही देता था लेकिन अब इसे गिफ्ट्स में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

सुपर स्टिकर्स का नहीं मिलेगा एक्सेस

अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो यूजर्स इस फीचर को ऑन करेंगे उन्हे सुपर स्टिकर्स का एक्सेस नहीं मिलेगा। यूट्यूब ने दर्शकों के लिए गिफ्टिंग का तरीका भी आसान कर दिया है। दर्शक Jewels नामक बंडल्स खरीद सकते हैं जिसकी कीमत $0.99 से $49.99 तक होती है। दर्शक एक बार बंडल खरीदने के बाद इसे लाइव स्ट्रीमिंग के समय कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited