यात्रा

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों के करें दीदार, बेहद आकर्षक होगी 9 दिन की ट्रिप

IRCTC tour package 2025: आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज के तहत आपको मैसूर, कूर्ग और ऊटी घूमने का मौका मिल रहा है। खर्चे- खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है। परिवार के साथ यात्रा करने के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: अगर आप परिवार के साथ साउथ इंडिया घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन तीनों जगहों की यात्रा की योजना बना सकते हैं। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने Blissful Mysore Coorg & Ooty Tour नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल मैसूर, कूर्ग और ऊटी घूमने का मौका मिल रहा है। प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ठंडी जलवायु के लिए ये फेमस हैं। ऊटी लेक, बोटैनिकल गार्डन, रोज गार्डन, मैसूर पैलेस, चामुंडी हिल्स, कॉफी प्लांटेशन्स, दुबारे एलीफैंट कैंप, अबी फॉल्स, तलकावेरी, नीलगिरि माउंटेन रेलवे यहां के प्रमुख आकर्षण है।

IRCTC Tour Package (photo- Canva)

सितंबर से मार्च तक मौसम यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा रहता है। 9 दिन और 8 रात का ये टूर पैकेज होगा। आप आने वाले किसी भी शुक्रवार के लिए पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बोर्डिंग स्टेशन: - राजकोट - सुरेंद्रनगर - विरमगाम - अहमदाबाद - नडियाद - आनंद - वडोदरा - भरूच - सूरत - वलसाड - वापी - वसई रोड - कल्याण - पुणे है।

ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। खर्चे की बात करें स्लीपर क्लास में सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप 68200 रुपए में आपको पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 36700 और 28500 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया 21600 है। कंफर्ट क्लास में अगर आप यात्रा का प्लान करते हैं तो किराया इसकी तुलना में थोड़ा ज्यादा लगेगा।

End Of Feed